आज के समय में सेविंग्स के लिए निवेश करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। कुछ लोग बैंकों में निवेश तो करते हैं लेकिन उन्हें निवेश करने का सही तरीका नहीं पता होता हैं। इसी वजह से लोगों को अच्छा खासा प्रॉफिट भी नहीं हो पता हैं। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम बताएंगे जिसमें निवेश करने पर आपको बैंक एफडी से भी काफी ज्यादा ब्याज मिलेगा।
पोस्ट ऑफिसर सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
पोस्ट ऑफिस के द्वारा शुरू की गई या एक बहुत ही अच्छी सेविंग स्कीम हैं। इसे सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के नाम से जाना जाता हैं। यह सिर्फ सीनियर सिटीजंस के लिए ही हैं। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का लाभ केवल 60 वर्ष की आयु से ऊपर वाले व्यक्ति ही उठा सकते हैं।
इस स्कीम में आपको एकमुश्त निवेश करना होता है। आप इस स्कीम में अधिकतम 30 लख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं। यदि आप टैक्स भरते हैं, तो आपको आयकर अधिनियम की धारा 80c के तहत छूट भी मिलती हैं।
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में आपको 8.2% के हिसाब से ब्याज मिलता है। आप अपने पैसे को 5 साल तक के लिए जमा करवा सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी मर्जी के अनुसार 5 साल के बाद मेच्योरिटी पीरियड को आगे भी बढ़ा सकते हैं।
किसान विकास पत्र योजना
पोस्ट ऑफिस के द्वारा किसान विकास पत्र योजना की शुरुआत भी की गई हैं। यह एक सेविंग स्कीम है जिसमें आपको गारंटीड रिटर्न मिलता हैं। इस स्कीम में निवेशकों को टैक्स बेनिफिट तो नहीं मिल पाता है। परंतु इस स्कीम में निवेश की कोई भी मैक्सिमम लिमिट नहीं होती है आप जितना चाहे उतना निवेश कर सकते हैं।
किसान विकास पत्र योजना के तहत आपको 7.5% सालाना चक्रवर्ती ब्याज दर के हिसाब से लाभ मिलता हैं। यहां पर आपको Maturity Period 115 महीने के लिए मिल जाता है।
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में आप 1500 रुपए से लेकर अधिकतम 9 लख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं। इस पॉलिसी की सबसे अलग बात यह है कि इसमें निवेश की गई राशि पर होने वाली इनकम पर टैक्स लगता है। इस स्कीम पर इंटरेस्ट का भुगतान भी हर महीने होता है।
यदि आप पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में निवेश करते हैं तो आपको 7.4% सालाना ब्याज मिल जाता हैं। इसके अतिरिक्त आप अपने पैसे को 5 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम
यह एक ऐसी स्कीम है जिसमें आपको गारंटीड रिटर्न मिल जाता हैं। इस स्कीम में मिलने वाले ब्याज का भुगतान में चोटी के समय पर होता हैं। यहां पर आप काम से कम ₹1000 का निवेश कर सकते हैं और अधिकतम निवेश की कोई भी सीमा नहीं है।
यहां तक की इस स्कीम में आपको टैक्स छूट का फायदा भी मिल जाता हैं। यदि आप नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में निवेश करते हैं, तो आपको 7.7 प्रतिशत सालाना चक्रवर्ती ब्याज दर के हिसाब से प्रॉफिट मिलता हैं। इसके अलावा आपको 5 साल तक का मेच्योरिटी पीरियड भी मिल जाता है।