Central Bank Vacancy 2025: सेंट्रेल बैंक ऑफ़ इंडिया में चौकीदार और सहायक की भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Central Bank Vacancy 2025: नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए एक और नयी भर्ती से जुडी जानकारी लेकर आए है। Central Bank of India ने नासिक में क्षेत्रीय भर्ती की अधिसूचना जारी की है। यानि यह भर्ती नासिक के ब्रांच में होगी, जिसमे offline आवेदन लिया जायेगा। अगर आप इच्छुक है तो आवेदन फॉर्म भरने से पूर्व, इस आर्टिकल को पढ़िए जिसमें हम आपको ऑफिशल नोटिफिकेशन से संबंधित संपूर्ण जानकारी और आवेदन फॉर्म भरने से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी के बारे में बताने वाले हैं।

अगर आप इस क्षेत्रीय भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरने की सोच रहे हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि आज इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे कि आप इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करना है और इसके साथ ही आपको पात्रता की सभी जानकारियां और आयु सीमा से सम्बंधित सारी जानकारियां भी दी जायेगी

Telegram Group (100k Members) Join Now

Central Bank of India Regional Vacancy 2025: Details

आवेदन करने से पहलें, ध्यान दें कि इस भर्ती में Watchman और Assistant के पद उपलब्ध हैं। इन पदों को भरने के लिए offline आवेदन मांगे गए हैं यानि आपको यह आवेदन offline भरना होगा।

विभाग का नामCentral Bank of India
उपलब्ध पदWatchman cum Gardener, Office Assistant
कुल पदVarious
आवेदन का तरीकाoffline
Official Websitehttps://www.centralbankofindia.co.in
आवेदन की तिथि30 May 2025

Address – Application for the post of Office Assistant and Watchmen cum Gardner at R-Seti – Dhule on Annual contract Basis” to ‘Regional Head, Central Bank of India, Regional Office, P-63, Near Glenmark Company, MIDC Satpur Nashik-422007

Central Bank of India Regional Vacancy 2025 : Age Limit

इस भर्ती में शामिल होने के लिए सभी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं लेकिन उससे पहले इसके लिए पात्रता के कुछ विशेष मापदंड है जिन्हें पूर्ण करना आवश्यक है। जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए उम्र की एक सीमा तय की गई है, जिनके बारे में डिटेल्ड जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त की जा सकती है।

मिली जानकारी के हिसाब से उम्र की सीमा 22-40 साल निर्धारित की गई है। अन्य सभी जरूरी जानकारी भी नोटिफिकेशन के जरिए उपलब्ध है, जिसे आप ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हैं।

Central Bank of India Regional Vacancy 2025 : Education Qualification

अगर आप Central Bank of India की नयी भर्ती में आवेदन फॉर्म भर सम्मलित होना चाहते हैं, तो आपको eligibility की पूरी जानकारी होनी चाहिए। अगर बात करें शिक्षा की, तो Watchman cum Gardener पद के लिए आवेदन करने के लिए, आवेदक के पास 7वी कक्षा पास का सर्टिफिकेट और Office Assistant के लिए BA/B.Com की डिग्री होनी चाहिए। यह अनिवार्य है ताकि आवेदन करने के लिए सभी पात्रता मापदंड पूर्ण हो।

Central Bank of India Regional Vacancy 2025 : Detailed Application Process

अगर बात करें आवेदन की प्रक्रिया की तो आवेदन फॉर्म offline भरना होगा। लेकिन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने से पहले, नोटिफिकेशन डाउनलोड करें। इसमें आपको सभी जरूरी जानकारी मिल जाएगी। अब आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ और फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंट ले लें। इसके बाद से फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी ध्यान से भरें,  फिर अपने जरूरी दस्तावेजों को ज़ेरॉक्स करें और उन्हें फॉर्म के साथ लगा दें।

Central Bank of India Regional Vacancy 2025  में इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क नहीं लगाया गया है। इसलिए, इसके बाद आप फॉर्म को सीधा स्पीड पोस्ट से दिए पते पर भेज दें।  ध्यान रखें, आपका आवेदन तय तिथि से पहुँच जाना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते, तो आपका आवेदन किसी भी हाल में स्वीकार नहीं होगा।

Important Links

Official WebsiteClick Here
Application FormClick Here

Conclusion:

अगर बात करें भर्ती की प्रक्रिया की तो Central Bank of India Regional Vacancy 2025 में चयन की प्रक्रिया में interview शामिल है। यानि इसके लिए आपको परीक्षा में शामिल नहीं होना होगा और interview के आधार पर आपकी भर्ती होगी। सफल भर्ती के बाद आपको कॉन्ट्रैक्ट के अंतर्गत watchman cum gardener की पोस्ट पर 6000/- और office assistant की पद पर 12,000/- हर माह दिया जायेगा। इसके अलावा और कोई अलाउंस नहीं मिलेगा।

हमें आशा है कि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी। अगर हाँ तो, इस जानकारी को आगे अपने दोस्तों के लिए साँझा जरुर करें और ऐसे ही जानकारी से भरे पोस्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहिये।

Leave a Comment