MI vs KKR रोहित इस खिलाड़ी को कभी माफ़ नही कर पाएंगे सायद, एक खिलाड़ी नें एक ओवर में सब कुछ कर दिया बर्बाद
MI vs KKR: रोहित इस खिलाड़ी को शायद ही कभी माफ कर पाएं, एक ओवर में सब कुछ कर दिया बर्बाद
MI vs KKR: IPL 2022 के 14वें मैच में केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से मात दी
इस मैच का विलेन मुंबई का ही एक खिलाड़ी रहा, जो एक ही ओवर में मुंबई की झोली से मैच को निकालकर केकेआर के हाथों में थमा गया
आईपीएल 2022 के 14वें मैच में केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिला
इस मैच में केकेआर ने 5 विकेट से जीत हासिल की
एक समय ऐसा था जब मुंबई की टीम आराम से ये मुकाबला जीत रही थी
लेकिन एक ही ओवर में मैच की सूरत पूरी तरह बदल गई
रोहित शर्मा की टीम के लिए उनका ही एक खिलाड़ी विलेन बन गया. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि मुंबई के ही तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स थे
सैम्स मुंबई के लिए 16वां ओवर फेंकने आए और उन्होंने 35 रन दे डाले