बिहार प्रदुषण जाँच केंद्र खोलने हेतु 3 लाख रूपये प्रोत्साहन राशी, ऐसे करें आवेदन

बिहार प्रदुषण जाँच केंद्र योजना: बिहार सरकार युवाओं की बेरोजगारी कम करने के लिए नयें-नयें योजनाएं लाती रहती है. हाल ही में बिहार सरकार द्वारा एक और बहुत ही बढ़िया योजना युवाओं के लिए बिहार प्रदुषण जाँच केंद्र प्रोत्साहन राशी योजना शुरू की गई हैं. इस योजना के तहत सरकार द्वारा युवाओं को Wahan Pradushan Janch Kendra खोलने के लिए 3 लाख रूपये दियें जायेंगे, बिहार सरकार द्वारा 35 जिलों, 134 प्रखंडो में वाहन प्रदुषण जाँच केंद्र खोलने हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गएँ हैं | इस लेख में Vahan Pradushan Janch Kendra Bihar Yojana की सभी जानकारी विस्तार रूप से बताई गई हैं. कृप्या इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें |

Bihar Wahan Pradushan Janch Kendra 2022

पोस्ट नाम बिहार प्रदुषण जाँच केंद्र 2022
शुरू किया गया बिहार सरकार द्वारा
लाभार्थी बिहार के युवा
आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2022
लाभ 3 लाख रूपये प्रोत्साहन राशी
उदेश्य बेरोजगारों युवाओ को रोजगार देना 
श्रेणी योजना
योजना की स्थिति चालू /Active
आयु सीमा 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोग
अधिकारिक वेबसाइट Click Here
Telegram Click Here

बिहार वाहन प्रदुषण जाँच केंद्र

बेरोजगार युवाओं के रोजगार के लिए बिहार सरकार वाहन प्रदुषण जाँच केंद्र प्रोत्साहन राशी योजना शुरू की गई हैं. इस योजना के तहत बिहार सरकार बेरोजगार युवाओ को 3 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशी देती हैं, जिससे की वह उम्मीदवार वाहन प्रदुषण जाँच केंद्र खोल सके. बिहार प्रखंडो में प्रदुषण जाँच केंद्र खोलने के लिए इच्छुक आवेदक 15 जनवरी 2022 तक विहित प्रपत्र में आवेदन सम्बंधित जिला परिवहन कार्यालय में दें सकते हैं |

Wahan Pradushan Janch Kendra हेतु योग्यता

  • आवेदक बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • उम्मीदवार उसी प्रखंड का निवासी होना चाहिए जहाँ, वह प्रदुषण जाँच केंद्र खोलना चाहता हैं |
  • उम्मीदवार या स्टाफ के पास Mechanical, Electrical or Automobile Engineering Degree, Diploma सर्टिफिकेट होने चाहिए |
  • आवेदक द्वारा 12वी  (इंटरमीडिएट) कक्षा ( विज्ञानं) विषय से उतीर्ण किया हो |
  • आवेदक मोटर वाहन सम्बंधित किसी भी ट्रेड में ITI पास होना चाहिए |
  • यह जाँच केंद्र उसी जगह खोल पाएंगे जिस भी प्रखंड के पेट्रोल पंप और वाहन सर्विस सेटर के नजदीक जाँच केंद्र नही होगा |

Important Document For Wahan Pradushan Janch Kendra Protsahan Yojana

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • स्व- अभिप्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का बैंक खाता
  • स्वय आवेदक या स्टाफ का शैक्षणिक योग्यता सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • जमीन का लेंड अग्रीमेंट अथवा प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • निवास प्रमाण
  • पत्र

कैसे मिलेंगे 3 लाख रूपये प्रोत्साहन राशी

यदि आप वाहन प्रदुषण जाँच केंद्र खोलना चाहते है, तो आपको बता दें की वाहन प्रदुषण जाँच केंद्र खोलने के लिए Wahan Pradushan Janch Kendra Yojana शुरू की गई हैं. इसके तहत प्रदुषण जाँच केंद्र खोलने के लिए उपयोग में लायें जाने वालें उपकरणों (स्मोक, मीटर, गैस, आनलाईजर, डेस्कटॉप इन्टरनेट) के क्रय मूल्य का 50 प्रतिशत राशी या अधिकतम 3 लाख रुपए प्रोत्साहन राशी अनुदान स्वरुप दिया जाएगा |

वाहन प्रदुषण जाँच केंद्र के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप सरकार द्वारा चलाई जाने वाली इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, और Bihar Wahan Pradushan Janch Kendra खोलना चाहते हैं, तो उसके लिए आपके पास मांगी गई सभी योग्यता और प्रमाण पत्र होना अनिवार्य हैं. आवेदन के लिए आपको अपने जिले के परिवहन कार्यालय (DTO ऑफिस) में संपर्क कर फॉर्म प्राप्त कर आवेदन फॉर्म मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करें, डाक्यूमेंट्स को लगाकर उसपे “Self Attested” करके अपने परिवहन कार्यालय में 15 जनवरी 2022 से पहले जमा कर सकते हैं | आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों का प्रखंड के अनुसार सिलेक्शन/चयन किया जाएगा |

बिहार कृषि विभाग भर्ती 2022

Check Also

RCFL Recruitment 2022

RCFL Recruitment 2022 राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड न्यू भर्ती 2022 आवेदन शुरू

RCFL Recruitment 2022: वैसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरियों के तलाश में हैं उन सभी उम्मीदवारों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *