उर्फी जावेद के घर आया नया मेहमान, देखिए आखिर कौन हैं यह मेहमान जिसका स्वागत इतने जोरो-शोरो से हो रही हैं. उर्फी जावेद ने इस मेहमान को तो बुला ली लेकिन स्वागत करने नही आता इस नए मेहमान को लेकर उर्फी जावेद हुई ट्रोल देखिए पूरी डिटेल्स
उर्फी जावेद आपने कारनामो के वजह से हमेशा इन्टरनेट पर वायरल होते रहती हैं. ज्यादातर उर्फी जावेद अपने छोटे कपड़ो को लेकर चर्चे का विषय बनी रहती हैं. उर्फी जावेद नए मेहमान आने के ख़ुशी में लोगो के सामने आई और एक बार से लोगो नें ट्रोल किए. लोगो नें उर्फी जावेद से ऐसे-ऐसे सवाल पूछे जिसका जवाब देने से उर्फी घरबरा गई थी. चलिए आपको बताते हैं की आखिर उर्फी के घर कौन सा नया मेहमान आया हैं जिसको लेकर लोगो नें क्या-क्या सवाल किए हैं |
उर्फी जावेद के घर पंहुचा नया मेहमान
उर्फी जावेद नें अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2016 में सोनी टीवी के बड़े भैया की दुल्हनिया में अवंती पन्त के रूप में की थी. तब से उर्फी जावेद कई फिल्मो, वेब सीरीज और बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में भाग ले चुकी हैं | उर्फी जावेद नें बहुत ही कम समय में इतना बड़ा मुकाम हाशिल की हैं |
हाल ही में उर्फी जावेद नें एक नई कार खरीदी हैं. इस नए कार यानि नए मेहमान के आने के बाद उर्फी जब लोगो के सामने बहार आई तो लोगो नें उनसे तरफ-तरह के सवाल पूछे. जब लोगो नें बोला की यह कार गिफ्ट में मिला हैं तो उर्फी नें जवाब दिया नही ए मैंने खुद खरीदी हैं 20 लाख रूपये में. जिसे सुनकर लोगो द्वारा ढेर सारी बदियाँ दी गई |
20 लाख का कार रहते हुए उर्फी जावेद ऑटो में घूमेगी खुद बताया
उर्फी जावेद नें 20 लाख रूपये की कार तो खरीद ली लेकिन उर्फी को कार चलाना नही आता हैं. यह बात तब पता चली जब लोगो नें उनसे कार चलाने को बोला. बोली कार खरीद ली हूँ धीरे-धीरे सिख जाउंगी |
जावेद नें बताई की वह अभी ऑटो में ही घुमुंगी यार ऑटो में फ्रेश हवा लगती हैं. लोगो को कहाँ कार का नंबर याद रखने के लिए जब देखोगे पीछे करने लगोगे. यह बात बोल कर उर्फी हसने लगी |
One comment
Pingback: KGF Chapter 2 में रवीना टंडन को देखकर लोगों नें की इस आदमी से तुलना, लोगों नें बोला यह बात