त्रिधा चौधरी को तो आप सब जानते ही होंगे त्रिधा चौधरी आश्रम वेबसीरीज में काम करने के बाद इतनी फेमस हो गई हैं आज बच्चा-बच्चा इनको जनता हैं. यदि आप नही जानते हैं चलिए इनके बारें में पहले कुछ जान लेते हैं. आपको बता दें की त्रिधा चौधरी एक भारतीय मॉडल और फ़िल्मी अभिनेत्री हैं 28 वर्ष की त्रिधा पश्चिम बंगाल की हैं और इनका जन्म 1989 में हुआ था. इनके बोल्डनेस सोशल मीडिया इन्टरनेट की पारा हमेशा गर्म किए रहते हैं | शोर्ट में कहाँ जाएँ तो 28 वर्ष की उम्र में त्रिधा चधारी नें काफी लोकप्रियता और पैसा कमाया हैं |
त्रिधा कई भाषाओँ के फिल्मो में काम कर चुकी हैं तमिल, मलयालम, हिंदी, बंगाली और तेलुगु शामिल हैं त्रिधा चौधरी नें अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत बंगाली फिल्म मिशोर रहोस्यो से की थी | कई सारें फिल्मो और वेबसीरीज में काम करने के बाद इनको उतनी सफलता नही मिल पाई थी |
यह भी पढ़ें:-
त्रिधा चौधरी ऐसे काम करके बनी थी लोकप्रिय
आपको बता दें की त्रिधा वर्ष 2020 में अमेज़न प्राइम वेब सीरीज बैनडिश बैंडिटस और एमएक्स प्लेयर की मूल वेबसीरीज आश्रम में दिखाई दी थी | एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ हुई आश्रम वेबसीरीज में त्रिधा ने बोबी देवल के साथ कई सारें रोमांस और एंटरटेनमेंट सीन दिए हैं. इस वेबसीरीज में आने के बाद त्रिधा चौधरी को सभी लोग जानने लगें थे |
त्रिधा चौधरी ने हमेशा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हॉट-हॉट फोटो अपलोड करते रहती है और अपने फैन्स के प्यार बटोरती रहती हैं | हाल ही में त्रिधा नें अपने सोशल मीडिया अकाउंट इन्स्टाग्राम पर ब्लैक चस्मा पहन कर हॉट फोटो शूट करवाई हुई फोटो अपलोड किया हैं. जिसे फैन्स ढेर सारी प्यार दें रहे हैं |