दोस्तों आज के समय में इंटरनेट ऐसा जरिया बन गया है, जिसके बिना बहुत से काम अधूरे से लगने लगते है। लेकिन आजकल इंटरनेट एक मनोरंजन का साधन सा बन गया है। खासकर जब हम कभी बोर या उदास हो रहे होते है, तो इंटरनेट के माध्यम से सोशल मीडिया प्लेटफार्म में जाकर हम कुछ वायरल वीडियो देख लेते है। ताकि थोड़ा टाइम पास हो सके। आज के हमारे इस आर्टिकल में हम बात करेंगे एक ऐसी वायरल वीडियो की। जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाओगे और अपनी हंसी रोक नहीं पाओगे। तो चलियें जानते है इस वायरल वीडियो के पीछे की स्टोरी के बारे में
हरियाणवी डांसर दीपा चौधरी के साथ ताऊ ने ऐसे लगाएं ठुमके, फिर धमाकेदार डांस से लूट ली महफिल
दोस्तों सोशल मीडिया प्लेटफार्म में बहुत सी वीडियो वायरल होती रहती है। जिसे देखकर बहुत बार हमारी हंसी नहीं रुक पाती है और कभी तो हमें ऐसी वीडियो देखने को मिल जाती है, जिसे देखकर हम हैरान रह जाते है। ऐसी ही एक वीडियो हाल ही में इन दिनों सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है। जिसमें एक ताऊ डांस स्टेज में हरियाणवी डांसर के साथ डांस करता हुआ नज़र आ रहा है और जोरदार ठुमके भी लगा रहा है। आपको हम बता दें की यह वीडियो हरियाणा का है और इस वीडियो में आप देख सकते है की हरियाणवी डांसर दीपा चौधरी स्टेज पर डांस करती हुई दिखाई दे रही है। दीपा चौधरी के डांस से वहाँ का मौहल काफी जोश से भर जाता है। तभी अचानक से डांस स्टेज में एक ताऊ आकर चढ़ जाता है और वह हरियाणवी डांसर दीपा चौधरी के साथ जबरदस्त ठुमके लगाने लगता है।
ताऊ हरियाणवी डांसर दीपा चौधरी के साथ ऐसे ठुमके लगाता है, की वहाँ खड़े सब दर्शक देखते ही रह जाते है और सब हैरान रह जाते है। यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, इसमें अब तक लाखो की संख्या में लाइक और व्यूज आ चुके है और लोग इस वीडियो का जमकर लुप्त उठा रहे है साथ ही लोग इस वीडियो में ताऊ की इस उम्र में जबरदस्त ठुमको की तारीफ भी कर रहे है। बहुत से लोग तो ताऊ के इस डांस में जोर – जोर से ठहाके लगा रहे है और कुछ लोग उन्हें नसीहत भी दें रहे है की ताऊ ये उम्र अब डांस करने कि नहीं, बल्कि ईश्वर के भजन करने की है।
2 comments
Pingback: ज्यादा सुन्दर होने के कारन प्राची देसाई को निकाल दिया फिल्म से, अब रो-रो कर हुआ बुरा हाल
Pingback: जान्हवी कपूर और उनकी बहन ने एक ही शख्स के साथ गुजारी पूरी रात, तस्वीरें हुई वायरल