दोस्तों भोजपुरी सुपरस्टार गायक और एक्टर खेसारी लाल यादव को भला कौन नहीं जानता है, जिनके गाने इतने पॉपुलर है की अक्सर लोग इनके गानो में झुमना पसंद करते है और बहुत से लोग तो इनके अदाकारी के दीवाने है। लेकिन आज हम अपने इस आर्टिकल में बात करेंगे बिहार के स्कूल के एक छात्र का। जिसने परीक्षा में लिख दिया भोजपुरी सुपरस्टार गायक और एक्टर खेसारी लाल यादव का एक गाना, जों हो रहा है इन दिनों सोशल मीडिया में ट्रेंड। तो चलिए दोस्तों जानते है इसके पीछे की स्टोरी के बारे में
छात्र नें लिखा परीक्षा पेपर में खेसारी लाल यादव का गाना, हुआ वायरल
दोस्तों भोजपुरी गायक और एक्टर खेसारी लाल यादव का कुछ दिनों पहले एक गाना बहुत ही सुपरहिट हुआ था और यह गाना उस समय ट्रांडिंग में भी था, जिसका नाम है “ले ले आई कोका कोला”। आपको हम बता दें की खेसारी लाल यादव का यह गाना टी-सीरीज म्यूजिक लेबल द्वारा प्रोड्यूस किया गया था। लेकिन अब इनके इस गाने के लिरिक्स सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहे है, जो बिहार के 12वीं कक्षा के एक छात्र ने अपनी परीक्षा के दौरान एग्जाम सीट में लिखा था और इस गाने का मतलब को भी उसने एग्जाम सीट में अच्छे से समझया है। जिसके बाद से बिहार के इस छात्र का यह एग्जाम सीट की कॉपी, इन दिनों सोशल मीडिया में काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस एग्जाम सीट की कॉपी पर छात्र का नाम अखिलेश यादव लिखा हुआ है और छात्र का रोल नंबर 420 है।
खेसारी लाल यादव नें छात्र को दिया जवाब और बोले पढाई पहले उसके बाद गाना
ना, ई ठीक नहीं है!
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) May 24, 2022
पढ़ाई बहुत जरूरी है। भविष्य है आपलोग बिहार के। पढ़ाई के प्रति जिम्मेवार बनिये लापरवाह नहीं। फिर गाना सुनिये, गुनगुनाइए, हर बिट पर झूमिये, हमको बहुत अच्छा लगेगा। https://t.co/ps37RV2YnR
जब यह वायरल सीट की कॉपी, खुद भोजपुरी सुपरस्टार गायक और एक्टर खेसारी लाल यादव तक सोशल मीडिया द्वारा पहुंचा। तो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस सीट की कॉपी को अपलोड करके, ट्वीट करते हुए कहा की “ना, ई ठीक नहीं है! पढ़ाई बहुत जरूरी है! भविष्य है आप लोग बिहार के! पढ़ाई के प्रति जिम्मेवार बनिये लापरवाह नहीं, फिर गाना सुनिये, गुनगुनाइए, हर बिट पर झूमिये, हमको बहुत अच्छा लगेगा”। इसके बाद से सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के इस पोस्ट में लोगों के मिली जुली प्रतिक्रियाए आ रही है। किसी ने अच्छा कहा तो किसी ने एक्टर और गायक खेसारी लाल यादव को ही सिख दे डाली