दोस्तों हर टीचर का सपना होता है की उनके द्वारा पढ़ाया गया हर एक छात्र एक अच्छा इंसान बने और भविष्य में काफी तरक्की करे। ताकि उनके द्वारा पढ़ाया गया हर एक छात्र अपने जीवन में सफल होता है, तो उन टीचरों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। लेकिन आज हम अपने इस आर्टिकल में बात करेंगे, एक टीचर और उसके द्वारा पढाये गये एक छात्र की। जिनकी एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। जों दुनियाँ के सामने एक खूबसूरत रिश्ते की मिसाल कायम कर रही है। तो चलिए दोस्तों जानते है इस वायरल हो रहे वीडियो के बारे में
अपने स्कूल पंहुचा एक पुलिस अधिकारी, कक्षा में जाकर छूता है अपने टीचर के पैर, खुश होकर टीचर देती है 1100 रूपए का इनाम
दोस्तों अक्सर देखा जाता है की कक्षा में शैतानी कर रहे छात्रों को टीचर कहीं बार समझाते हैं कि पढ़ाई पर ध्यान दो, क्योंकि भविष्य में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा का ज्ञान होना बेहद ही जरूरी है। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया में एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रही है। जिसमें एक पुलिस अधिकारी अपने स्कूल पहुँचता हैं और फिर एक क्लास में जाकर वहाँ खड़ी टीचर के पैर छूता है और फिर टीचर उसको 1100 रूपए आशीर्वाद के रूप में देती है। इस वीडियो में आप देख सकते है कैसे एक पुलिस अधिकारी कक्षा में पहुँचता है और वहाँ खड़ी टीचर के पैर छूता है। टीचर कक्षा में बैठे सभी छात्रों को उस पुलिस अधिकारी के बारे में बताती है और कहती है की इसने देश के साथ-साथ समाज और अपने माता-पिता का भी नाम रोशन किया है। ऐसे तुम लोगों को भी आगे चलकर भविष्य में करना है और ऐसा ही सम्मान तुम्हें भी मिलेगा। तभी कक्षा में बैठे सभी छात्र तालियां बजाते है।
Viral Video: जब पुलिस ऑफिसर बनकर युवक पहुंचा अपने स्कूल, टीचर के छुए पैर, तो टीचर ने खुशी से दिया 1100 रूपए का इनाम pic.twitter.com/4k5JYsVzhn
— SARKARI FUND (@fund_sarkari) July 4, 2022
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गयी है और अब तक इस वीडियो में 1.5 लाख से अधिक लाइक आ चुके है साथ ही लाखो की संख्या में व्यूज भी आ चुके है। इस वीडियो को जिसने भी देखा, उन सभी ने इस वीडियो की तारीफ करते हुए इस सुंदर रिश्ते पर अपनी – अपनी प्रतिक्रियांए भी दी है। बहुत से लोग तो टीचर और स्टूडेंट के इस प्यारे से रिश्ते की वीडियो देखकर भावुक भी हुए है।