SSC Phase X Bharti 2022 कर्मचारी चयन आयोग नें जारी किया भर्ती का नोटिफिकेशन, देखिए पूरी डिटेल्स

SSC Phase X Bharti 2022: कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी भर्ती के लिए इंतजार कर रहें सभी उम्मीदवारों के लिए बहुत ही अच्छी खबर हैं कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं. वैसे उम्मीदवार जो एसएससी भर्ती सरकारी नौकरी के तैयारी में जुटे हैं. वह इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस आर्टिकल में SSC Phase X Bharti 2022 की सम्पूर्ण जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान, चयन प्रक्रिया एवं आवेदन प्रक्रिया आदि के बारें में विस्तार रूप से बताई गई हैं |

SSC Phase X Bharti 2022
SSC Phase X Bharti 2022

SSC Phase X Bharti 2022

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा फेज-X के पदों पर भर्ती के लिए कुल 2065 रिक्त पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. वैसे उम्मीदवार जो इस भर्ती में रूचि रखते हैं और इस भर्ती में मांगी गई शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अहर्ताओं को परिपूर्ण करते हैं, तो वह इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस आर्टिकल में SSC Phase X Bharti 2022 की सम्पूर्ण जानकारी विस्तार रूप से बताई गई हैं |

SSC Phase X Bharti Overview

Post NameSSC Phase X Bharti 2022
Authority Staff Selection Commission (SSC)
Job NamePhase-X
CategoryRecruitment
Total No. of Posts2065
Salary/ Pay ScaleLevel 1 to 7
Recruitment Apply ModeOnline
Official Websitessc.nic.in
Join TelegramClick Here

SSC Phase X Bharti Important Date

कर्मचारी चयन आयोग के इस भर्ती के लिए सभी उम्मीदवार दिनांक 12 मई, 2022 से लेकर 13 जून, 2022 के बिच ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क जमा करने की बात करें तो ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून, 2022 निर्धारित की गई हैं और ऑफलाइन चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 जून, 2022 राखी गई हैं, आवेदन फॉर्म में सुधार करने की तिथि 20 जून, 2022 से लेकर 24 जून, 2022 रखी गई हैं, कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा तिथि अगस्त 2022 निर्धारित की गई हैं |

SSC Phase X Education Qualification

Matric Level: Candidates should have passed the 10th (High School) Exam.

Intermediate Level: Candidates should have passed the 12th (Intermediate) Exam.

Graduate Level: Candidates should have Bachelor Degree in Any Stream.

Karnataka Bank Bharti 2022

India Post Payment Bank Bharti 2022

LIC of India Bharti 2022

SSC Phase X Bharti Application Fee

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार के लिए रूपये 100/- रूपये निर्धारित की गई हैं. और अन्य सभी वर्गो के उम्मीदवारों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नही देने हैं. आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं |

SSC Phase X Bharti Age Limit

आई सीमा की बात करें तो उम्मीदवार के आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी, 2022 के अनुसार की जाएगी. इस तरह से न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु पोस्ट के अनुसार रखी गई हैं. जो अधिकारिक सुचना में देख सकते हैं |

SSC Phase X Bharti Category Wise Details

CategoryTotal
General915
OBC599
EWS182
SC248
ST121
Grand Total2065

How to Apply SSC Phase X Bharti Form 2022

  • सबसे पहले आवेदक को कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर Apply के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ Phase-X/Selection Posts के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद Registration Form खुलेगा फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा और सबमिट करना होगा |
  • रजिस्ट्रेशन के पश्चात आवेदक द्वारा दिए गए ईमेल आईडी और मोबाइल पे लॉग इन जानकारी प्राप्त होगा |
  • उसके बाद वेबसाइट पर लॉग इन होना हैं और फिर आवेदन फॉर्म खुलेगा फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा और अवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करना होगा और फिर आवेदन को सबमिट करना होगा |
Application FormClick Here
Download NotificationClick Here

Check Also

RCFL Recruitment 2022

RCFL Recruitment 2022 राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड न्यू भर्ती 2022 आवेदन शुरू

RCFL Recruitment 2022: वैसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरियों के तलाश में हैं उन सभी उम्मीदवारों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *