सोनू सूद को कौन नही जनता हैं इनके ऊपर तो पूरी दुनिया अपना प्यार बरसाती हैं इनके कारनामें ऐसे हैं. चलिए यदि आप सोनू सूद को नही जानतें हैं तो थोडा बहुत हम बता देते हैं. सोनू सूद भारतिय फिल्मो के अभिनेता हैं जो मुख्य रूप से हिंदी, तेलुगु और तमिल फिल्मो में काम करते हैं. इनको लोग सिर्फ इनके फिल्मो से ही नही बल्कि इनके समाज सेवा कार्यो केवजह से भी जानतें हैं. सोनू सूद सिर्फ एक्टर ही नही बल्कि समाज सेवक भी चलिए जानतें सोनू सूद के बारें में कुछ इंट्रेस्टिंग कहानियों के बारें. इनके समाज सेवी रूप को देख और कहानी सुन आपका दिल ख़ुशी से झूम उठेगा |
सोनू सूद गर्मियों में लोगो को पिला रहे हैं गन्ने का रस
सोनू सूद भारत के एक ऐसे अभिनेता हैं जो फिल्मी दुनिया में एक्टिंग के साथ ही अपने फैन्स और लोगो की सेवा भी करते हैं. अभिनेता सोनू सूद द्वारा सभी वर्गो के लोगो के मदद के लिए सूद चैरिटी फाउंडेशन की शुरुआत की इससे फाउंडेशन के माध्यम से देश के विभिन्न शहरों के लोगो को आर्थिक सहायता, शिक्षा सहायता एवं अन्य प्रकार के कठिनाइयों में भी लोगो को मदद की जाती हैं |
सूद चैरिटी फाउंडेशन के माध्यम से देश के वैसे वैसे अभ्यार्थी जो यूपीएससी की तैयारी में जुटे हैं और उनके परिवार की वितीय इनकम और परिवार की आर्थिक स्थिति सही नही तो इस फाउंडेशन के मदद से यूपीएससी परीक्षा उम्मीदवारों को मुफ्त कोचिंग प्रदान सेवा भी प्रदान की जाती हैं. सोनू सूद की सेवा इतना ही पर सिमित नही हैं बल्कि जब पूरा विश्व और पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था तब लोग अपने घर अपने परिवार के पास जानें के लिए तरस रहें थे तब सोनू सूद नें देश के लोगो के लिए बसों, विशेष ट्रेनों और चार्टेड उड़ानों के व्यवस्था की और उन्हें उनके परिवार के पास पहुचायाँ. इस दौरान सोनू सूद को एक विशेष अभिनेता का दर्जा मिला और समाज सेवक का नाम जुड़ गया इन्हें भारत के वास्तविक जीवन के नायक के रूप में सम्मानित किया गया था |
सोनू सूद गर्मियों में भी कर रहे हैं समाज सेवा
हाल ही में सोनू सूद में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक विडियो अपलोड किया हैं जिसमे वह एक किरानें के दूकान पर हैं और वह उस दूकान को अपना बता रहे हैं कुछ लोग आतें हैं और बोलते हैं की हमें गन्ने का रस चाहिए तो उन्होंने गन्ने का रस निकालने वाली मशीन मंगवाया और खुद से मशीन में गन्ने को डाल कर और रस निकाला रहे हैं और वहाँ सभी लोगों को पिला रहे हैं |