दोस्तों आपने बहुत सी बॉलीवुड और साउथ से लेकर बिहारी मूवी तो देखी ही होंगी। आपको यें भी पता है फिल्मों में काम करने वाले एक्टर और एक्ट्रेस करोड़ो की फीस वसूलते है। लेकिन आज के हमारे इस आर्टिकल में हम बात करेंगे एक ऐसी फेमस अभिनेत्री की। जिन्होंने अपनी अदाकारी और क्यूट स्माइल से करोड़ो फैंस के दिलो में एक खास जगह बनाई है। इनकी पहली सैलेरी मात्र 500 रूपए थी। जानते है कौन है यें एक्ट्रेस और जानेंगे इसके पीछे की स्टोरी के बारे में
एक फिल्म का 3 से 5 करोड़ो फीस लेने वाली साउथ इंडस्ट्री की जानी – मानी एक्ट्रेस सामंथा की पहली सैलेरी थी मात्र 500 रूपए
दोस्तों आपने साल 2021 में साउथ की फिल्म “पुष्पा राज” तो जरूर देखी होंगी। जिसने कमाई के मामले में कहीं साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इस फिल्म में एक आइटम सांग में नज़र आयी साउथ की जानी – मानी एक्ट्रेस सामंथा ने अपने डांस से इस फिल्म में जान सी डाल दी थी और लाखो – कोरोडो लोगों को अपने आइटम डांस से अपनी तरफ आकर्षित किया था। लेकिन क्या आपको पता है एक समय ऐसा भी आया था, जब एक्ट्रेस सामंथा को काम करने के लिए मात्र 500 रूपए ही सैलेरी मिली थी। बिना किसी गॉडफादर या समर्थन के एक्ट्रेस सामंथा ने आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल किया है, जिस तक पहुंचने के लिए बहुत से लोग सिर्फ सपने ही देखते रह जाते है। एक बार एक्ट्रेस सामंथा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लाइव आयी थी, तो उनके फैंस ने उनसे एक सवाल किया, की आपकी पहली आय कितनी थी। तो इसपर एक्ट्रेस सामंथा ने भी खुलकर जवाब दिया और कहा की “मेरी पहली आय एक सम्मेलन के लिए एक होटल में एक परिचारिका के रूप में आठ घंटे की थी। जिसके लिए मूझे 500 रुपये दिए गये थे। तब में 10वीं या 11वीं कक्षा में थी”।
इस वेब सीरीज में बोल्ड सीन को देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएगी
दोस्तों आज का वो समय है, जब एक्ट्रेस सामंथा एक फिल्म में काम करने के लिए 3 से 5 करोड़ फीस लेती है। फिलहाल वो अपनी आने वाली फिल्म यशोदा की शूटिंग में व्यस्त है, जिसकी शूटिंग लगभग पुरी हो चुकी है और अपनी आने वाली फिल्म “शाकुंतलम” की रिलीज का इंतजार कर रही है। इसके अलावा एक्ट्रेस सामंथा रुसो ब्रदर्स की फिल्म “सिटाडेल” से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। इस फिल्म में वरुण धवन भी को- स्टार के रूप में हैं।
One comment
Pingback: धोनी को मानती है यह लड़की अपनी ज़िंदगी का सबसे बड़ा धब्बा, अब तो धोनी की पत्नी साक्षी भी हैं परेशान