अर्जित सिंह और सलमान की दुश्मनी फैन्स के बीच हमेशा चार्ज में रहती हैं, सलमान खान आज फ़िल्मी दुनिया के इतने बड़े हस्ती हैं की उनतक पहुचना नामुमकिन तो नही लेकिन बहुत ही मुश्किल हैं. इन्हें छोटे बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी जानते हैं. सलमान खान के एक्टिंग के चर्चे काफी ज्यादा होती हैं. इन्होने इतना पैसा और नाम कमाया की आज बॉलीवुड के सितारें इन भाईजान को सलाम ठोकते हैं | हमेशा से यह सुनने को मिलता हैं की सलमान खान नें अर्जित सिंह की गायिकी जिंदगी बर्बाद कर दी थी. तो चलिए आपको बतातें आखिर क्या हैं असलियत और जानतें हैं इन दोनों हस्तियों की दुश्मनी की मुख्य वजह क्या हैं |
भरें महेफिल में सलमान खान नें अर्जित सिंह को लगा दिए थें फटकार
अर्जित सिंह बहुत ही बड़ी गायक और संगीतकार हैं. इनके बारें में कहाँ जाता हैं की अर्जित सिंह गायिकी के दुनिया बहुत बार गिर कर तब संभले हैं. आज अर्जित सिंह बहुत ही बड़े गायक हैं इन्होने बहुत से फिल्मो में गानें दिए और फिल्मो को सुपरहिट बनाया हैं. अर्जित सिंह को लेकर एक बात हमेशा चर्चे में रहता हैं की सलमान खान नें अर्जित सिंह के जिंदगी से खेले थे और इनके जिंदगी को तबाह कर दिए थें. तो चलिए जानतें हैं की आखिर इन दोनों के बिच क्या हुआ था |
इस वजह से सलमान खान और अर्जित से में हैं टक्कर
यह बात हैं एक अवार्ड फंक्शन की जब सलमान खान और अर्जित सिंह दोनों एक साथ अवार्ड फंक्शन में पहुचे थें. इस फंक्शन में रितेश देशमुख भी थें, उस अवार्ड फंक्शन में सलमान खान और रितेश देश मुख दोनों स्टेज में खड़े थें होस्टिंग कर रहे थें और मजाक-मजाक में लोगो को हँसा रहे थें, जोक सुना रहे थें. इसी दौरान स्टेज पर 2014 में बेस्ट सिंगर अवार्ड के बारें में चर्चा हुई और इसमें सबसे पहला नाम अर्जित सिंह का आया | रितेश देशमुख के अर्जित सिंह को पुकारने के बाद अर्जित सिंह स्टेज पर थोड़ा लेट पहुचें. फिर सलमान खान पूछे की क्यों भाई सो गए थे क्या, तो अर्जित सिंह नें इस्पे थोड़ा स्लो जवाब दिया था और बोला था की आपलोगों नें सुला दिया यार. इसके बाद सलमान खान नें अर्जित सिंह के गानों को लेकर कुछ-कुछ बोला, मजाक उड़ाया और लोगो को हँसाया. यह बात अर्जित सिंह को बहुत बुरा लगा. सलमान खान नें अर्जित सिंह से गानें सीखनें को बोला और उन्होंने उनको सीखनें की कोशिश की और सलमान खान भाईजान नें अर्जित सिंह की तारीफ की | यही पर सलमान को शुरुआत बातो को लेकर ऐसा लगा की उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ हैं. और फिर सलमान खान नें अपनों फिल्मो के गानों से अर्जित सिंह को दूर करने लगें |