दोस्तों आपने 2003 में फिल्म “तेरे नाम” तो जरूर देखी होंगी, जों उस समय की सुपरहिट फिल्म थी। इसमें बॉलीवुड दबंग स्टार सलमान खान और एक्ट्रेस भूमिका चावला ने बेहतरीन अदाकारी करके, लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया था और आलम यें हो गया था की उस दौर में बहुत से लोगों ने सलमान खान की फिल्म “तेरे नाम” के किरदार में बने उनके हेयरस्टाइल को कॉपी करने लगे थे। आज के हमारे इस आर्टिकल में हम जानेंगे की हाल ही में “तेरे नाम” फिल्म की एक्ट्रेस भूमिका चावला ने एक इंटरव्यू दिया और सलमान खान के बारे में भी काफी कुछ कहा
एक्ट्रेस भूमिका चावला ने अपने को-स्टार सलमान खान को लेकर दिया बड़ा बयान
दोस्त साल 2003 में आयी फिल्म “तेरे नाम” उस दौर की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। इस फिल्म में सलमान खान और एक्ट्रेस भूमिका चावला का किरदार काफी दमदार था। दोनों ने अपने किरदार को अच्छे से निभाया था। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस भूमिका चावला कुछ ही चुनिंदा फिल्मों में देखी और तब से लेकर अब तक वो फिल्म इंडस्ट्री से दूर रही है| इसी बिच हाल ही में “टाइम ऑफ इंडिया” को दिए गये एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस भूमिका चावला ने अपनि फिल्म “तेरे नाम” में रहे उनके को-स्टार सलमान खान को लेकर काफी कुछ कहा, जों इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें एक्ट्रेस भूमिका चावला अपने को स्टार सलमान खान संग काम करने का अपना अनुभव साझा कर रही है।
सलमान खान से बात किये भूमिका चावला को हुए काफी दीन, बोली वो काफी बदल गये हैं
एक्ट्रेस भूमिका चावला कहती है की मेरी सलमान खान से काफी समय से बात नहीं हुई। लेकिन वो काफी बदल गये है और यह लाज़मी भी है। इंसान का समय के साथ बदलना स्वभाविक भी है। मैं सलमान खान से कभी भी प्रभावित नहीं हुई थी, क्यूंकि मैं उनके करीब नहीं थी। इसलिए मैं उनसे कभी भी प्रभावित नहीं हुई हूँ। जब आप अपने 20 के दशक में होते है, तो आप अपने 30 के दशक में अलग होते है और फिर आप अपने 40 और 50 के दशक में फिर से बदल जाते है। एक अच्छे व्यक्ति और एक अच्छे कलाकार के रूप में मैंने उनमें काफी वृद्धि होते हुए देखा है। हाल ही में एक्ट्रेस भूमिका चावला फिल्म “ऑपरेशन रोमियो” में दिखी थी, जो 22 अप्रैल 2022 को रिलीज हुई है।