KGF 2 और RRR के बाद आरहा हैं धमाल मचाने Runway 34, दो साउथ स्टार्स के बीच देखने मिलेगी टक्कर 29 अप्रैल को हो रहा हैं रिलीज़ | इस बार बॉलीवुड का समना हुआ हैं साउथ के स्टार से. कीजिएफ और आरआरआर को टक्कर देने के लिए बॉलीवुड के इस फिल्म को दिखाना होगा कमाल
साउथ और बॉलीवुड में होगी टक्कर
बॉलीवुड के लिए अप्रैल का अंतिम सप्ताह बेहद खास हैं. क्यूंकि बॉलीवुड के मशहुर अभिनेता अजय देवगन और अमिताभ बच्चन का फिल्म रनवे 34 अप्रैल सप्ताह के अंतिम में 29 तारीख को रिलीज़ होने जा रहा हैं. ऐसे में पुरे बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्रीज के लिए यह सस्पेंस बना हुआ हैं की क्या बॉलीवुड के दो सितारें साउथ के तीन सितारें यश कीजिएफ 2 और रामचरण एवं जूनियर एंटीआर रमा राव से मिलकर बनी फिल्म आरआरआर का सामना कर पायेगी |
बॉलीवुड का लाज बचाने के लिए रनवे 34 का ब्लॉकबस्टर होना हैं जरुरी
साउथ और बॉलीवुड के बीच अब आमने सामने की लड़ाई शुरू हो गई हैं. क्यूंकि बॉलीवुड के फिल्मो साउथ के फिल्मो के सामने लगातार घुटने टेक रही हैं. और साउथ फिल्म ब्लॉकबस्टर बन रही हैं. ऐसे में अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में बॉलीवुड के तरफ से दो फिल्मे एक ही दीन रिलीज़ हो रही हैं अजय देवगन और अमिताभ बचन से मिलकर बनी फिल्म रनवे 34 इसमें अभिनेत्री के रूप में राकुल प्रीत सिंह, अंगीरा धार और आकांक्षा सिंह देखने को मिलेगी |
टाइगर श्रॉफ की फिल्म हेरोपंती 2 भी इसी दिन 29 अप्रैल को ही रिलीज़ होने वाली हैं. अब देखना यह की आखिर ए बॉलीवुड के दो फिल्मे हेरोपंती 2 और रनवे 34 साउथ फिल्मो के अपेक्षा कितना कमाल दिखाती हैं. अप्रैल महिना बॉलीवुड के लिए क्या रंग लाती हैं ए तो 29 अप्रैल के बाद ही पता चल पाएगा | तो बॉलीवुड के चाहने वालों दिल खोल कर बैठिये और मजे लीजिये बॉलीवुड और साउथ फिल्मो के बीच होने वालें टकरारो का और देखिए आखिर होता क्या हैं |