RPSC 2nd Grade Teacher Bharti 2022 राजस्थान सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती फॉर्म 2022

PanchayaRPSC 2nd Grade Teacher Bharti 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग,अजमेर के तरफ से भर्ती के लिए ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी की गई हैं. वैसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरियों के तलाश में हैं वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस आर्टिकल में RPSC 2nd Grade Teacher Bharti 2022 की सम्पूर्ण जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान, चयन प्रक्रिया एवं आवेदन प्रक्रिया आदि के बारें में विस्तार रूप से बताई गई हैं.

RPSC 2nd Grade Teacher Bharti 2022
RPSC 2nd Grade Teacher Bharti 2022

RPSC 2nd Grade Teacher Bharti 2022

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए वरिष्ठ अध्यापक( Senior Teacher) के निम्नलिखित विषयों के पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. वैसे उम्मीदवार जो आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती 2022 में आवेदन करना चाहते हैं और वह इस भर्ती में मांगी गई शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अहर्ताओं को परिपूर्ण करते हैं तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस आर्टिकल में RPSC 2nd Grade Teacher Bharti 2022 के बारें में सम्पूर्ण जानकारी विस्तार रूप से बताई गई हैं.

RPSC 2nd Grade Teacher Bharti Overview

Post NameRPSC 2nd Grade Teacher Bharti 2022
Authority Rajasthan Public Service Commission (RPSC)
Job NameSenior Teacher
CategoryRecruitment
Total No. of Posts9760
SalaryLevel-11 (with GP)
Recruitment Apply ModeOnline
Official Websiterpsc.rajasthan.gov.in
Join TelegramClick Here

RPSC 2nd Grade Teacher Bharti Important Date

  • उम्रामीदवार रजस्थान सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 11 अप्रैल 2022 से लेकर 10 मई 2022 रात्रि 12:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क आवेदन के अंतिम तिथि से 10 पश्चात तक ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.

RPSC 2nd Grade Teacher Education Qualification

For Hindi, English Math, Sanskrit And Punjabi: Graduate or equivalent examinatin recognized by UGC with concerned subject as Optional Subject, and Degree or Diploma in Education recognized by the National Council of Teacher Education/Government.

For Science: Graduate or equivalent examination recognized by UGC with at least two of the following subjects as Optional Physics, Chemistry, Zoology, Botany, Micro, Biology, Bio Technology and Bio Chemistry and Degree or Diploma in Education recognized by The National Council of Teacher Education/Government.

For Social Science: Graduate or equivalent examination recognized by UGC with at least two of the following subject as Optional Subjects:- History, Geography, Economics, Political Science, Sociology, Public Administration and Philosphy, and Degree or Diploma in Education recognized by the National Council of Teacher Education/Government.

Also, Read This Posts:-

RPSC 2nd Grade Teacher Bharti Age Limit

  • आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु दिनांक 01.01.2023 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. आयु सीमा में छुट नियमानुसार दी गई है जो अधिकारिक सुचना में देख सकते हैं.

RPSC 2nd Grade Teacher Bharti Application Fee

  • समान्य (अनारक्षित) वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिच्धा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क रूपये 350/-
  • राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए आवेदन शुल्क रूपये 250/-
  • निःशक्तजन, राजस्थान की अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाती वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2 लाख 50 हजार से कम हैं / T.S.P क्षेत्र के अनुसूचित जाती/अनुसूचित जनजाति एवं बारां जिले के समस्त तहसीलों के सहरिया आदिम जाती के लिए आवेदन शुल्क रूपये 150/-
  • आवेदक आवेदन शुल्क ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से निर्धारित तिथि तक जमा कर सकते है.

RPSC 2nd Grade Teacher Subject Wise Details

Subject NameTotal Posts
English1668
HIndi1298
Math1613
Sanskrit1800
Science1565
Social Science1640
Punjabi70
Grand Total9760

RPSC 2nd Grade Teacher Bharti Selection Process

  • अभार्थियो का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा | आवश्यकता पड़ने पर आयोग द्वारा आयोग द्वारा उत्तरपत्रक उत्तरपुस्तिका के मल्याकन में स्केलिंग/नॉर्मलाईजेशन (सामान्यीकरण) पद्धति अपनाया जा सकेगा.

How to Apply RPSC 2nd Grade Teacher Bharti Form 2022

  • सबसे पहले आवेदन को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • वेबसाइट के होम पेज पर Apply Online विकल्प पर क्लिक करना होगा अथवा SSO प्रोतल से लॉग इन कर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन कर One Time Registration करना होगा
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म खुलेगा फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा
  • सभी अवश्यक दस्तावेजो और आवेदन शुल्क को जमा कर फॉर्म को सबमिट करना होगा
Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here

Check Also

RCFL Recruitment 2022

RCFL Recruitment 2022 राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड न्यू भर्ती 2022 आवेदन शुरू

RCFL Recruitment 2022: वैसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरियों के तलाश में हैं उन सभी उम्मीदवारों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *