Reliance Scholarship 2022: 6 लाख रूपये की स्कॉलरशिप रिलायंस फाउंडेशन दें रही हैं, ऐसे करें आवेदन

Reliance Scholarship 2022: रिलायंस स्कॉलरशिप 2022 के लिए रिलायंस जियो फाउंडेशन के तरफ से एक पहल हैं | जिसका उदेश्य गरीब छात्रों को उनकी ड्रीम एजुकेशन को पूरा करने में उनका मदद करना हैं | Reliance Foundation द्वारा Reliance Scholarship का लाभ लेने के लिए स्नातक और स्नात्कोर छात्रों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं | इस स्कॉलरशिप के तहत रिलायंस जियो फाउंडेशन कुल 100 तकनिकी क्षेत्र के विद्यार्थियो को छात्रवृति प्रदान करेगी | इस पोस्ट में हमने रिलायंस जियो स्कॉलरशिप आवेदन से लेकर चयन प्रक्रिया तक की सभी महत्वपूर्ण बातें बताएं हैं | कृप्या इस लेख को पूरा पढ़ें |

Reliance Scholarship 2022

रिलायंस स्कॉलरशिप फाउंडेशन के माध्यम से Reliance Jio Scholarship 2022 के लिए देश के देश के उन सभी छात्रों को प्रोत्साहित किया जाएगा जो विद्यार्थी देश के प्रगति हेतु प्रधौगिकी के क्षेत्र में विकास करने के इच्छुक हैं | ऐसे सभी सभी छात्रों को रिलायंस फाउंडेशन 4 से 6 लाख रूपये तक की अनुदान राशी प्रदान करेगी, जिससे छात्र अपना भविष्य और उज्जवल बना सके और देश का नाम उच्चा कर सकते हैं |

Reliance Scholarship 2022 Key Highlight

योजना का नाम Reliance Foundation Scholarship 2022
शुरू किया गया Reliance Jio Infocomm Limited (RJIL)
लाभार्थी भारत देश के विद्यार्थी
उदेश्य स्कालरशिप प्रदान करना
श्रेणी स्कालरशिप
लाभ 4 से 6 लाख रूपये तक का अनुदान
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
योजना की स्थिति चालू /Active
आयु सीमा 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोग
अधिकारिक वेबसाइट Click Here
Telegram Click Here

रिलायंस जियो स्कॉलरशिप का के लाभ

Reliance Foundation के तरफ से छात्रों को आगे पढने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा हैं | रिलायंस जियो स्नातक और स्नात्कोर के छात्रों को आगे के पढाई के लिए 4 से 6 लाख रूपये का स्कॉलरशिप देगी | अनुदान के रूप जिससे की विद्यार्थी अपने भविष्य को और भी उज्जवल बना सकते हैं और आगे की ओर बढ़ सकते हैं |

रिलायंस स्कॉलरशिप के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकते हैं?

Reliance Scholarship 2022, के अंतर्गत रिलायंस फाउंडेशन द्वारा स्कालरशिप पाने के लिए वे सभी विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जो तकनिकी क्षेत्र से जुड़े हुए हैं | इस छात्रवृति के अंतर्गत आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, कंप्यूटर साइंस, गणित और कंप्यूटिंग, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री प्रोग्राम में पंजीकृत, देश के सभी संस्थानों के प्रथम वर्ष के विद्यार्थी, इस रिलायंस छात्रवृति केलिए आवेदन कर सकते हैं |

रिलायंस स्कालरशिप 2022 के लिए पत्रता

  • अभ्यार्थी भारत का निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक एक कमजोर वितीय पृष्ठभूमि से सम्बंधित हो |
  • भारत के किसी भी कॉलेज में अध्ययनतरन हों |
  • स्नातक या स्नात्कोर में प्रथम वर्ष में अध्ययनतरन हों |

Academic Performance for Reliance Scholarships 2022

Undergraduate Scholarship: जिन छात्रों ने जेईई (मुख्य) पेपर-1 सीआरएल* परीक्षा पास की हैं और 1-35,000 (*कॉमन रैंक लिस्ट) की रैंक हासिल की हैं |

BSEB Bihar Board Class 12th (Intermediate) Model Paper Downlaod 2022

Postgraduate Scholarship: जिन छात्रों ने गेट परीक्षा पास की हैं और स्नातक सीजीपीए (7.5 या उससे अधिक) या प्रतिशत समान्य सीजीपीए में 550-1000 या स्कोर हासिल किया हैं | कृप्या रूपांतरण सूत्र CGPA=% अंक का उपयोग करें/95

Important Documents for Reliance Jio Scholarship 2022

  • Education Certificate
  • Economic Weaker Section
  • School Indentity Card
  • Bank Passbook
  • Photograph
  • Aadhar Card
  • Email ID
  • Mobile Number

रिलायंस स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

आवेदन करने के लिए सबसे पहले Reliance Foundation ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन पात्रता प्रश्नावली भरना होगा | यदि आप पात्रता मानदंडो को पूरा करते हैं, तो आपको Reliance Scholarship 2022 आवेदन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने के लिए लॉग इन जानकारी के साथ एक ईमेल निमंत्रण भेजा जाएगा |

इस ईमेल में आपको सभी जानकारी दी गई होंगी | उसके बाद आप आसानी से Reliance Scholarship 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं |

Bihar Board Matric (10th) Exam 2022 Model Paper Pdf Download

Check Also

RCFL Recruitment 2022

RCFL Recruitment 2022 राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड न्यू भर्ती 2022 आवेदन शुरू

RCFL Recruitment 2022: वैसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरियों के तलाश में हैं उन सभी उम्मीदवारों …