Railway Kaushal Vikas Yojana 2022: फ्री प्रशिक्षण के लिए, ऐसे करें आवेदन

Railway Kaushal Vikas Yojana 2022: भारतीय रेलवे द्वारा, रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 के आगामी बैच के लिए पूर्व मध्य रेल के 04 नामित प्रशिक्षण केन्द्रों पर नवयुवकों और नवयुवतियों केलिए लघु अवधि (3 सप्ताह) के फ्री प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा हैं | रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत फ्री प्रशिक्षण हेतु इच्छुक अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस आर्टिकल में Railway Kaushal Vikas Yojana 2022 के बारें में विस्तार रूप से बताई गई हैं | इसलिए अभ्यार्थी इस आर्टिकल को ऑनलाइन आवेदनकरने से पहले ध्यानपूर्वक पढें |

Railway Kaushal Vikas Yojana 2022

Post Railway Kaushal Vikas Yojana 2022
Organization East Central Railway
Category Skill Development
Online Apply Start 05 January 2022
लाभ फ्री प्रशिक्षण
Apply Mode Online
Official Website Click Here
Telegram Click Here
Download Notification Click Here

Benefits of Railway Kaushal Vikas Yojana 2022

रेलवे कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण हेतु Fitter, Welder, Machanist, Electrician और Electronics & Instrumentation ट्रेड में ITI प्रमाण पत्र धारक होना अनिवार्य नही हैं | यह प्रशिक्षण बिल्कुल फ्री हैं, परन्तु प्रशिक्षणार्थियों को अपने रहने और खाने पिने, आवागमन आदि की व्यवस्था स्वयं करनी होगी |

Qualification for Rail Kaushal Vikas Yojana (RKVY) 2022

उम्मीदवार राज्य/केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से हाईस्कूल (10th) की परीक्षा या समकक्ष उतीर्ण किया होना चाहिए |

Rail Kaushal Vikas Yojana Trade Wise Training Details

Name and Address of Training Centre Trades Solts in each batch
Supervisors Training Cenre, Samastipur Fitter 20
Basic Training Centre, Carriage Repair Workshop Harnaut, Nalanda Welder 20
Machanist 20
Electric Traction Training Centre, Deen Dayal Upadhyay Electrician 20
Signal & Telecom Training Centre, Neora Colony, Road no. 15, Danapur Electronics & Instrumentation 25

who can apply for Rail Kaushal Vikas Yojana (RKVY) 2022

  • उम्मीदवार भारत के किसी भी राज्य का स्थाई निवासी होने चाहिए |
  • 10वी या उसके समकक्ष परीक्षा उतीर्ण किया हों |
  • उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 और अधिकतम 35 साल हों
  • उम्मीदवारों को प्रशिक्षण से गुजरने के लिए चिकित्सकीय रूप से फिट होना चाहिए |
  • आवेदक को पंजीकृत MBBS डॉक्टर से फिटनेस प्रमाण पत्र जमा करना होगा |

How to apply for Railway Kaushal Vikas Yojana (RKVY Training) 2022

रेल कौशल विकास योजना 2022 के अंतर्गत फ्री प्रशिक्षण के लिए यदि आप आवेदन करना चाहते हैं, तो निम्न चरणों को फॉलो करें:-

  • आवेदक को सबसे पहले रेल कौशल विकास योजना (RKVY) ऑफिसियल वेबसाइट  railkvy.indianrailways.gov.in पर जाना होगा |
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर “Apply for RKVY Training” का विकल्प दिखाई देगा, उसपे क्लिक करना हैं |
  • अब यदि एक रजिस्टर्ड कैंडिडेट हैं तो Sign in के बटन पे क्लिक करें अथवा Sign Up के बटन पर क्लिक कर अपना अकाउंट बनाएं |
  • इसके बाद आपके सामने रेल कौशल विकास योजान आवेदन फॉर्म खुल कर आयेगा | जिसमे आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी |
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करें |
  • फॉर्म भरने के बाद फाइनल सबमिट करें | इस प्रकार से आप रेल कौशल विकास योजना (RKVY) 2022 के लिए आवेदन कर इसका लाभ ले पाएंगे |

Bihar Agriculture Department Recruitment 2022

Check Also

RCFL Recruitment 2022

RCFL Recruitment 2022 राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड न्यू भर्ती 2022 आवेदन शुरू

RCFL Recruitment 2022: वैसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरियों के तलाश में हैं उन सभी उम्मीदवारों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *