उड़िया इंडस्ट्री की महशूर एक्ट्रस प्रकृति मिश्रा एक जानी मानी अदाकारा है और यह एक नेशनल अवॉर्ड विजेता भी रह चुकी है। इन्होंने अपने दम पर उड़िया इंडस्ट्री को एक से बड़कर एक फ़िल्में दी है। लेकिन हाल ही में उड़िया इंडस्ट्री की महशूर एक्ट्रस प्रकृति मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वो रास्ते में आते – जाते लोगों से मदद की अपील कर रही है। तो चलिए जानते है इसके पीछे की स्टोरी के बारे में
एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा और उनके को-स्टार एक्टर बाबूशान मोहंती का वीडियो हुआ वायरल! फैंस भी रह गये हैरान
नेशनल अवॉर्ड विजेता उड़िया एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा उड़िया इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस है। लेकिन हाल ही में इन दिनों एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा की एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। जिसमें वो लोगों से मदद की गुहार लगा रही है। आपको हम बता दे की इस वायरल वीडियो में एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा कार में अपने को-एक्टर बाबूशान मोहंती के साथ कार में बैठी थी। तभी एक्टर बाबूशान मोहंती की पत्नी तृप्ति वहाँ पहुंच जाती है और एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा के साथ मारपीट करने लगती है।
वीडियो में बाबूशान मोहंती की पत्नी तृप्ति कार के पीछे से आती है और कार में बैठी एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा पर अचानक से हमला कर देती है। जिससे एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा आते – जाते लोगों से मदद की गुहार लगाती है। लेकिन लोग मदद करने की जगह अपने मोबाइल से एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा और बाबूशान मोहंती की पत्नी तृप्ति के लड़ाई की वीडियो अपने मोबाइल से बनाने लग जाते है। जैसे तैसे करके प्रकृति मिश्रा ऑटो करके वहाँ से अपनी जान बचा कर भाग जाती है। उड़िया एक्टर बाबूशान मोहंती की पत्नी तृप्ति ने आरोप लगाया है की उनके पति और उनकी को-स्टार एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा का काफी समय से अफेयर चल रहा है।
एक्ट्रेस प्रकृति ने “असॉल्ट” वीडियो पर दी अपनी सफाई
इस सब लड़ाई के बाद एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लाइव आयी और उन्होंने “असॉल्ट” वीडियो पर सफाई देते हुए कहा की हर पहलु के दो सिक्के होते है। लेकिन दुर्भाग्यवश हमारे समाज में ऐसी भी महिलाएं है जिन्हें कुछ सुनना नहीं होता है और बिना मतलब के आरोप लगा देते है। एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा की। मैं और मेरे को-एक्टर बाबूशान मोहंती एक इवेंट के लिए चेन्नई जा रहे थे। तभी अचानक से बाबूशान मोहंती की पत्नी तृप्ति कुछ गुंडों के साथ आयी और मेरे ऊपर हमला कर दिया। फिलहाल एक्ट्रेस प्रकृति की मां कृष्णा प्रिया मिश्रा ने भुवनेश्वर के खारवेल नगर थाने में शिकायत दर्ज की है।