Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना | मात्र 12 रू में 2 लाख का बीमा | फॉर्म

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना | मात्र 12 रू में 2 लाख का बीमा | ऑनलाइन आवेदन (PMSBY) Pradhanmantri Suraksha Bima

|| Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Online Application || PM Modi Suraksha Bima Yojana || प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन, PMSBY , प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आवेदन प्रोसेस ||

Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana 2020

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 8 मई 2015 को शुरू किया गया | PRADHANMANTRI SURAKSHA BIMA YOJANA का उद्देश्य देश के आर्थिक रूप से काफी कमजोर और गरीब लोगो के लिए शुरू किया गया | PRADHANMANTRI SURAKSHA BIMA YOJANA (PMSBY 2020) के तहत केंद्र सरकार  द्वारा  लोगो को दुर्घटना बिमा उपलब्ध कराया जाता हैं जिसके लिए सालाना 12 रु प्रीमियम जमा कराना होता हैं | सुरक्षा बीमा योजना के तहत अगर रजिस्टर्ड व्यक्ति की दुर्घटना के कारन मृत्यु हो जाती हैं या फिर किसी भी अंग से अपाहिज हो जाते हैं तो ऐसे स्थिति में उनके द्वारा जोड़े गए नॉमनी को 2 लाख रूपये तक का मुआवजा केंद्र सरकार के द्वारा दिया जायेगा जिसके लिए भारत के किसी भी व्यक्ति को केवल रू12 प्रति सालाना प्रीमियम जमा करना होता हैं |

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana

यह योजना बहुत अच्छी योजना हैं और आज हम आपको इस आर्टिकल में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की आवेदन प्रक्रिया, योग्यता,आवश्यक दस्तावेज और क्लेम करने का सभी प्रोसेस बताने वाले हैं |

PRADHAN MANTRI SURAKSHA BIMA YOJANA 2020

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना गरीब वर्ग के व्यक्ति के लिए केंद्र सरकार के द्वरा शुरू की गई | इस योजना के तहत अगर किसी पॉलिसी धारक की दुर्घटना के वजह से से मृत्यु हो जाता हैं या किसी किसी एक या दो अंग से पूरी तरह से अपाहिज हो जाता हैं | तो उस व्यक्ति के द्वारा जोड़े गए नॉमनी धारक को मुआवजे के रूप में 2 लाख रूपये तक की रकम केंद्र सरकार के द्वारा दी जाएगी | PRADHANMANTRI SURAKSHA BIMA YOJANA के तहत पॉलिसी धारक अगर सड़क दुर्घटना या किसी  दुर्घटना की वजह से मर जाता हैं या तो ऐसी स्थिति में उनके परिवार को 2 लाख रुपया दिया जाता हैं और अगर दुर्घटना के वजह से स्थाई तौर पर अपाहिज जैसे की एक पैर हाथ से अपाहिज , एक आंख से अँधा , लंगड़ा ,लूला हो जाता हैं तो ऐसी स्थिति में उन्हें 1 लाख रूपये मुआवजे के रूप में दिया जायेगा | इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति जिनके पास साधारण बचत खाता किसी भी राष्ट्रीय कृत बैंक में हैं तो आवेदन कर अपना नाम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में जुड़वा सकता हैं |

किस स्थिति में कितना रुपया मिलेगा

✅बीमा की स्थिति बीमा की राशि✅
✅मृत्यु 2 लाख रूपये✅
✅दोनों आँखों के पूर्ण और ठीक न होने की स्थिति में या दोनों हाथो या पैरो को इस्तेमाल न कर सकने की स्थिति में या आँख की दृष्टि खो देने की स्थिति में 2 लाख रूपये✅
✅एक आँख की दृष्टि पूरी तरह इ खो देने व वापस न आ सकने की स्थिति या एक हाथ व एक पैर का इस्तेमाल न कर सकने की ✅स्थिति में 1 लाख रूपये✅

PRADHAN MANTRI SURAKSHA BIMA YOJANA उद्देश्य

जैसा की आप सभी भली भाती जानते हैं की हमारे देश की गरीबी रेखा के निचे गुजर – बसर करने वाले जनसंख्या अत्यधिक पाई जाती हैं | और यह जनसंख्या में ज़्यदातर व्यक्ति ऐसे काम करते हैं जिसमे दुर्घटना / खतरा हमेशा बना रहता हैं | इन सभी बातो को ध्यान में रखते इन कारनो से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की शुरुआत की गई | जिससे इन लोगो को सुरक्षा बीमा प्रदान करना हैं | जिसे सर्वजन सुखाय और सर्वजन हिताय के नाम भी दिया गया हैं | इस योजना के तहत कोई ;भी आर्थिक रूप से कमजोर व्तक्ति अपना रजिस्ट्रेशन कर सकता हैं जिसके ;लिए उन्हें केवल साल में 12 रूपये देने होते हैं और बदले में उन्हें दो लाख रूपये तक का सुरक्षा बीमा मिल जाता हैं |

PRADHAN MANTRI SURAKSHA BIMA YOJANA HIGHLIGHTS

✅योजना का नाम ✅प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)
✅शुरू किया गया ✅प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
✅लॉन्च किया गया ✅वर्ष 2015 में
✅योजना का स्टेटस ✅चालू हैं /ACTIVE
✅लाभार्थी ✅भारत देश के गरीब लोग
✅लाभ ✅देश के आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब लोगो को सुरक्षा ✅बीमा प्रदान करना
✅लाभार्थी को देने होते हैं ✅रु 1/प्रतिमाह, रु 12/सालाना
✅लाभ रूपये में ✅मृत्यु होने की स्थिति में 2 लाख रूपये , अपंग होने की स्थिति में 1 लाख रूपये
✅Official Website Click Here

PMSBY PRADHAN MANTRI SURAKSHA BIMA YOJANA के लाभ |

  • ➡वैसे तो प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ देश के सभी वर्ग के लोग ले सकते हैं लेकिन PMSBY योजना के ➡तहत देश के आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े लोगो को प्राथमिकता दी जाएगी |
  • ➡यदि सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा धारक की मृत्यु सड़क दुर्घटना या किसी और दुर्घटना की वजह से हो जाती हैं तो उसके परिवार को 2 लाख रूपये दुर्घटना बीमा के रूप में केंद्र सरकार की ओर से दिया जायेगा |
  • ➡यदि दुर्घटना की वजह से आंशिक या स्थाई रूप से अपाहिज हो जाता हैं तो ऐसी स्थिति में उसे 1 लाख रूपये तक का बीमा कवरेज दिया दिया जाता हैं |
  • ➡Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana के तहत बीमा धारक को सालाना 12 रूपये पप्रीमियम के रूप में भुगतान करना होता हैं यह भुगतान बीमा धारक अपने खाते से ऑटो डेबिट के माध्यम से भी दे सकता हैं |
  • ➡प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को 1 वर्ष के लिए कवर के साथ हर साल नाविन्कृत किया जाता हैं |
  • ➡Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana आवेदन आप अपने बैंक से कर सकते हैं तथा बैंक के द्वरा उनकी पसंद की बीमा कंपनी को सलग्न भी किया जा सकता हैं | या फिर आप अपने नेट बैंकिग अकाउंट के माध्यम से भी कर सकते हैं |
  • ➡प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ खासकर देश के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगो को ही प्रदान की जाती हैं |

Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana के लिए पात्रता /दस्तावेज

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत अगर आप अपना आवेदन देना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होनी चाहिए |

  • ➡आवेदक एक भारतीय नागरिक हो |
  • ➡आवेदक की आयु 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  • ➡आवेदक के पास सक्रीय बचत बैंक खाता होना चाहिए |
  • ➡जब आवेदक के द्वरा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए आवेदन किया जाता हैं तो उन्हें अपने बैंक से ऑटो डेबिट ➡कार्ड के एक सहमती पत्र पर हस्ताक्षर करने के आवश्यकता होती हैं|
  • ➡Pradhan mantri Suraksha Bema Yojana के तहत प्रीमियम की रकम रु 12 हर साल 31 मई के  बीच ऑटो डेबिट के माध्यम से काट लिए जाते हैं |
  • ➡प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत अगर आवेदन कर्ता का बैंक अकाउंट बंद हो जाता है तो ऐसी स्थिति में बीमा योजना भी बंद कर दी जाती हैं |
  • ➡अगर आवेदन कर्ता के द्वरा Pradhan mantri Suraksha Bema Yojana प्रीमियम जमा नही की जाती हैं तो ऐसी स्थिति में Policy को Renew नही कराया जा सकता हैं |

PRADHAN MANTRI SURAKSHA BIMA YOJANA REQUIRED DOCUMENT

  • ➡आधार कार्ड की कॉपी
  • ➡बैंक अकाउंट पासबुक की कॉपी
  • ➡पहचान पत्र
  • ➡आयु प्रमाण पत्र
  • ➡आय प्रमाण पत्र
  • ➡पासपोर्ट साइज़ फ़ोटोमोबाइल नंबर
  • ➡प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना एप्लीकेशन फॉर्म (ऑफलाइन आवेदन करने के स्थिति में)

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?

PRADHAN MANTRI SURAKSHA BIMA YOJANA OFFLINEAPPLICATIONPROCESS

  • ➡ऑफलाइन आवेदन करने की स्थति में सबसे पहले आपके पास प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आवेदन फॉर्म होना चाहिए, जिसे आप यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं |
  • ➡फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद इसे हार्ड कॉपी के रूप में प्रिंट कर ले और इसमें मांगी गई सभी जानकारी को कलम की सहायता से भर दें |
  • ➡सभी जानकरी को फॉर्म में दर्ज करने के बाद अपना सिग्नेचर करें और फॉर्म में सलग्न करने वाले सभी दस्तावेज (जिन दस्तावेजों की सूचि हमने आपको उप्पर दी हैं| ) उसे फॉर्म के साथ सलग्न करें |
  • ➡प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना फॉर्म और सभी डॉक्यूमेंट को सलग्न करने के बाद जिस बैंक में आपका साधारण बचत खाता हैं वहाँ जाये और शाखा प्रबंधक से बात कर अपना आवेदन प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत करवा लें |
नोट :- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत शाखा में आवेदन करते समय आपसे कुछ हस्ताक्षर करने को कहा जायेगा यह हस्ताक्षर आपके खाते से ऑटो डेबिट के माध्यम से पैसे काटने के लिए अनुमतियो प्रदान करेगी |

ध्यान दे :- आप जब भी अपना आवेदन करने बैंक में जाते हैं तब आपको बैंक खाता मैनेजर से सारी जानकरी प्राप्त कर लेनी होगी और आवेदन करने वक्त अपने माता पिता या पत्नी या किसी और को नोमणी के तौर पर जोड़ना न भूले |

pradhan mantri suraksha bima yojana online application process

  • ➡प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके खाते पर नेट बैंकिग की सुबिधा चालू होना चाहिए |
  • ➡खाते पर नेट बैंकिग की सुबिधा चालू होने की स्थिति में आप अपने नेट बैंकिग को लॉग इन करेंगे |
  • ➡नेट बैंकिग लॉग इन करने के पश्चात आप सर्विस के सेक्शन में आयेंगे और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना फॉर्म भरेंगे |
  • ➡यहाँ पर आपको प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का विकल्प दिख जायेगा कुछ साधारण सी जानकारी और कुछ अनुमति देने के बाद आपका Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana के तहत आवेदन आसानी से हो जायेगा |

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना हादसा होने पर क्लेम कैसे करें ?

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana के तहत अगर किसी प्रकार की दुर्घटना हो जाती है या बीमा धारक की मृत्यु हो जाती हैं तो ऐसी स्थिति में क्लेम की जा सकती हैं | ध्यान दें :- अगर बीमा धारक की मृत्यु हो जाती हैं तो कवरेज अमाउंट रू 200000 रहेगी और यदि अपंगता होती हैं तो कवरेज अमाउंट रू 100000 रहेगी |

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना CLAIM PROCESS

  • ➡प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत क्लेम करने के लिए आपके पास सुरक्षा बीमा योजना क्लेम फॉर्म होना चाहिए
  • ➡प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्लेम फॉर्म हाँ से क्लिक करके डाउनलोड करें |
  • ➡अब इस फॉर्म में दुर्घटना के हिसाब से जानकारी दर्ज करें अगर मृत्यु होती हैं तो उस हिसाब से आपको अलग अलग जानकारी दर्ज करनी हैं और अगर बीमा धारक के साथ दुर्घटना होती हैं जिसमे वह आंशिक रूप से अपंग हो जाते हैं तो ऐसी स्थिति में अलग रूप से फॉर्म भरनी हैं |
  • ➡दुर्घटना के से फॉर्म में सभी जानकारी दर्ज करें और सम्बंधित सभी दस्तावेज को फॉर्म क्र साथ अत्तैच करें |
  • ➡अब यदि आप धारक की मृत्यु हो चुकी हैं तो नोमनी को फॉर्म बैंक में ले जाकर जमा करना हैं जिस बैंक में बीमा धारक का बैंक अकाउंट चल रहा था |
  • ➡यदि बीमा धारक जिन्दा हैं तो ऐसी स्थिति में वह अपंगता के लिए रू 100000 तक का क्लेम बैंक में जाकर या नोमनी के भेजकर प्राप्त कर सकता हैं |
नोट :- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत क्लेम की प्रक्रिया भी आसान हैं जब आप बैंक जायेंगे तो बैंक के अधिकारी द्वरा भी फॉर्म फॉर्म को कैसे भरना है जानकारी आपको दे दी जाएगी |

IMPORTANT LINKS

PMSBY Official website Click Here
Download PMSBY Application Form Click Here
Download PMSBY Claim Form Click Here

🆗faq pradhan mantri suraksha bima yojana

Q 1. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या हैं |

PMSBY केंद्र सरकार के द्वरा केंद्रीय स्तर पर कमजोर और गरीब लोगों के लिए सुरक्षा बीमा उपलब्ध करने के उदेश्य से शुरू की गई एक योजना हैं | इस योजना के तहत आवेदक को केवल रू12 सालाना जामा करना होता हैं जिसके बाद किसी दुर्घटना के कारन मृत्यु होने पर उनके नोमनी या परिवार के सदस्यों को रु 200000 तक का मुआवजा मिलता हैं तथा आ अगर आवेदक आंशिक रूप से अपंग हो जाता हैं तो इस स्थिति में रू 100000 तक का कवरेज पाने का हक़दार होता हैं |

Q 2. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत कौन आवेदन कर सकता हैं ?

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत भारत कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता हैं जिसकी उम्र 18 से 70 साल के बीच हो तथा उसके पास एक बचत खाता किसी राष्ट्रीय कृत बैंक में हो |

Q 3. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?

PMSBY के लिए आवेदन आप ऑनलाइन अपने नेट बैंकिग को लॉग इन करके कर सकते हैं या ऑफलाइन प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का फॉर्म भरकर अपने बैंक में जामा करके भी कर सकते हैं आवेदन करने के दोनों प्रोसेस को इस आर्टिकल में हमने उप्पर बताया हैं |

अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो कृपया इसे Like और Share जरुर करें |

इस आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद्

National Scholarship Application : Apply Online 

Check Also

RCFL Recruitment 2022

RCFL Recruitment 2022 राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड न्यू भर्ती 2022 आवेदन शुरू

RCFL Recruitment 2022: वैसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरियों के तलाश में हैं उन सभी उम्मीदवारों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *