Breaking News

ससुरा बड़ा सतावेला फिल्म हुई रिलीज़, काजल रघवानी और प्रदीप पाण्डेय चिंटू की जोड़ी धमेकादर लग रही हैं

काजल रघवानी और प्रदीप पाण्डेय चिंटू से मिलकर बनी फिल्म ससुरा बड़ा सतावेला आज हुआ रिलीज़, देखिए इस फिल्म की कहानी कितना सिनेमा में कितना गर्दा मचाएगा यह फिल्म सम्पूर्ण जानकारी के लिए बनें रहिए

Sasura Bada Satawela Movie
Sasura Bada Satawela Movie

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्रीज के जानें मानें हीरो प्रदीप पाण्डेय उर्फ़ चिंटू और भोजपुरी की खुबसूरत आदाओं वाली काजल रघवानी का फिल्म ससुरा बड़ा सतावेला 29 अप्रैल, 2022 को सिनेमा घरों में रिलीज़ हो गई हैं. इसकी जानकारी स्वयं प्रदीप पाण्डेय उर्फ़ चिंटू नें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके बताया हैं. काजल रघवानी और प्रदीप पाण्डेय चिंटू का फिल्म काफी दिनों के बाद आया हैं. अब देखना यह हैं की यह फिल्म कितना सिनेमा घरों में कितना कामल देखाती हैं. इससे पहले भी यह भोजपुरी के दोनों सितारें एक साथ भोजपुरी फिल्मो में काम कर चुके हैं | यह फिल्म ईद मुबारक के मौके पर रिलीज़ की गई हैं |

सभी सिनेमा घरों में इस दिन होगा रिलीज़

ससुरा बड़ा सतावेला फिल्म ईद के मौके के पर अभी सिर्फ मुंबई और गुजरात के सिनेमा घरों में रिलीज़ की गई हैं. इसके बाद 6 मई को बिहार, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश, नेपाल और पंजाब के तमाम सिनेमा घरों में रिलीज़ की जाएगी. इसलिए चिंटू पाण्डेय और काजल रघवानी की यह दमदार फिल्म ससुरा बड़ा सतावेला फिल्म अभी सिर्फ मुंबई वालें और गुजरात वालें ही देख सकते हैं. 6 मई के बाद अन्य जगहों पर सभी लोग देख सकते हैं |

ऐसी हैं फिल्म की कहानी

मूवी की ट्रेलर देख कर यह पता चलता हैं की यह फिल्म एक पारिवारिक फिल्म हैं. आप अपने परिवार के साथ मस्ती से इस फिल्म को देख सकते हैं. ससुरा बड़ा सतावेला फिल्म के ट्रेलर को अब तब यूट्यूब पर 30 लाख से भी उप्पर लोग देख चुके हैं. भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर के लिए 30 लाख नंबर बहुत बड़ा हैं. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता हैं फिल्म का ट्रेलर लोगो को बहुत ही अच्छा लगा हैं. और जिस फिल्म का ट्रेलर इतना हिट हैं, तो संभव हैं की फिल्म भी सुपरहिट हो जाएँ |

ससुरा बड़ा सतावेला फिल्म में प्रदीप पाण्डेय उर्फ़ चिंटू विजय का किरदार निभा रहे हैं. और काजल रघवानी सुमन यानी विजय की सोनचिरई का किरदार निभा रही हैं मूवी का ट्रेलर देख कर लगता हैं की इन दोनों की शादी बचपन में हो गई हैं. लेकिन बड़े होने के बाद शुरू होता हैं एक्शन बाकी का मजा आप पूरा फिल्म देख कर ले सकते हैं |

Check Also

Mask Girl Viral Video Download Link

Mask Girl Viral Video Download Link मास्क गर्ल वायरल विडियो यहाँ से HD में करें डाउनलोड

Mask Girl Viral Video Download Link, Mask Girl MMS Viral Video Download Link, Mask Girl …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *