पीएम किसान: प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना किसानों के लिए बहुत ही लाभदायक योजना हैं. इस योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड किसानों को केंद्र सरकार द्वारा सालाना 6 हाजर रुपुये या तिमाही 2000 रूपये दिए जाते हैं. जिससे किसानों को कुछ हद तक रियायत मिलती हैं | इस बार पीएम किसान का पैसा सरकार नए साल 2022 के अवसर पर 1 तारीख को किसानों के खाते में पैसा भेजेगी. इससे पहले अगर आपने पीएम किसान ई-केवाईसी नही कराया हैं, तो जरुर करवा ले वरना आपका पैसा रुक सकता हैं, चलिए इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको PM Kisan योजना से जुडी सभी महत्वपूर्ण बातें बताते हैं |
जानिए कब आयेगा पीएम किसान का पैसा
यदि आप पीएम किसान योजना के पैसो का बेसब्री से इन्तेजार कर रहें हैं, तो अब वो दिन बहुत ही नजदीक आगया हैं जब आपके PM Kisan योजना का पैसा आपके बैंक खाता में आयें | सोशल मीडिया न्यूज के अनुसार प्रधानमंत्री द्वारा नए साल के शुभ मौके पर 1 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वी क़िस्त का पैसा जारी की जाएगी | इससे पहले आपको अपना PM Kisan e-kyc जरुर करा लेना चाहिए |
Releasing the 10th instalment under PM-KISAN scheme. https://t.co/KP8nOxD1Bb
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2022
पीएम किसान ई-केवाईसी करना क्या सभी के लिए जरुरी हैं
“हाँ” अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत निरंतर किस्तों पैसो का लाभ लेना चाहते हैं | तो आपको PM Kisan ekyc करवाना अनिवार्य हैं | यदि आप PM Kisan ई-कीवाईसी नही करवाने का सोच रहे हैं तो PM Kisan योजना के अंतर्गत मिलने वाली क़िस्त निरंतर नही मिल पाएगी |
आपको बता दें की पीएम किसान ई-केवाईसी करवाने हेतु आपको कही भी जाने की कोई आवश्यकता नही हैं | PM Kisa ekyc आप घर बैठे खुद से ऑनलाइन ई-कवाईसी कर सकते हैं | ई-केवाईसी करने के लिए यहाँ क्लिक करें |
कैसे करें चेक पीएम किसान पैसा
पीएम किसान का पैसा जल्द आनी वाली हैं | ऐसे में यदि अप PM Kisan रजिस्टर्ड किसान हैं और प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के 10वी क़िस्त का पैसा चेक करना चाहते है. तो निम्न चरणों को अपनाएं |
- सबसे पहले pmkisan.gov.in ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं |
- उसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर “Beneficiary Status” का ऑप्शन दिखेगा उसके क्लिक करना हैं |
- अब नया पेज खुलेगा जिसमे आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे Registered Aadhar Number/ Bank Account Number/ Mobile Number.
- अब “Get Data” के बटन क्लिक करना हैं |
- उसके बाद आपके PM Kisan का Pyament Status खुल कर आजाएगा |