PM Kisan e-Kyc Kaise Karein | पीएम किसान e-Kyc Complete Details Online/Offline

PM Kisan e-Kyc Online/Offline Process | पीएम किसान e-Kyc Complete Details | PM Kisan e-Kyc Kaise Karein | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ई-केवाईसी | PM Kisan Samman Nidhi Yojana e-KYC to Get 10th Installment Rs.2000

PM Kisan ekyc Update 2021: यदि आप एक किसान हैं और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पंजीकृत हैं, तो आपके लिए एक बुरी खबर हो सकता हैं | यदि आप पीएम किसान योजना के अंतर्गत साल में 6000 रूपये लेते हैं, तो आपके अगले क़िस्त के 2000 रूपये नही आएंगे | अब केंद्र सरकार द्वारा PM Kisan ekyc कर रही हैं | आगर आप ekyc कर लेते है तो आपको अगली क़िस्त 2000 रूपये या 10 वी क़िस्त (PM Kisan 10th Installment) आपके बैंक खाता में भेज दी जाएगी | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत क़िस्त की रकम पाने के लिए आपको अपना PM Kisan e-Kyc करना अनिवार्य हैं |

PM Kisan e-Kyc Kaise Karein | पीएम किसान e-Kyc Complete Details Online/Offline

PM Kisan ekyc क्यों जरुरी हैं

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत देश के सभी किसानों भाइयों को लाभ पहुचाने के के लिए किया गया हैं और इस योजना के अंतर्गत लगभग किसान पंजीकृत भी हैं, वही बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं जो फर्जीवाड़ा या फर्जी किसान हैं, फिर भी उन्हें भी PM Kisan योजना के अंतगत पैसे मिल रहे हैं | केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान का पैसा व्यर्थ या गलत लोगो को न मिले, इन्हें ध्यान में रखकर ईकेवाईसी (PM Kisan ekyc 2022) अनिवार्य कर दिया गया हैं | यानि अगर आप पीएम किसान के लाभार्थी हैं और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत निरंतर क़िस्त की रकम पा रहे हैं और निरंतर पाना चाहते है तो आपको PM Kisan ekyc करना अनिवार्य हैं | अगर आप ये सोच रहे हैं की आप ekyc नही करेंगे तो केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशी पर रोक लगा देगी हैं | यानि अगर आप इस योजना का लाभ निरंतर लेना चाहते है तो आपको PM Kisan ekyc करना ही पड़ेगा |

PM Kisan e-Kyc Highlight

योजना नाम Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojan (PMKISAN)
शुरू किया केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी भारत के किसान
लाभ सालाना 6000 रूपये 3 महीने में 2000 रूपये प्रति क़िस्त
Post Category Sarkari Yojana
PMKISAN Official Website Click Here

किन किसानों को करवाना होगा PM Kisan ekyc

PMKISAN  की अधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार यदि आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं और आपको लगातार इस योजना के तहत क़िस्त मिल रही हैं | तो अब आपको पीएम किसान ईकेवाईसी करवाना अनिवार्य हैं | देश के लगभग सभी किसानों को e-kyc करना अनिवार्य हैं | अगर आपने PM Kisan e-kyc पहले करवा लिया था तो एक बार पुनः फिर से ekyc करवा लें | यदि आपका ekyc हो गया हैं तो समझ जाएँ की आपका पीएम किसान का किस्त आ जाएगा |

Important Documents for PM KISAN ekyc

  • Aadhar Card
  • Mobile Number

PM Kisan ekyc / PM Kisan Beneficiary Aadhar Verification Process

पीएम किसान ई-केवाईसी आप दो तरह से कर सकते हैं, घर बैठे ऑनलाइन PMKISAN ekyc कर सकते हैं एवं ऑफलाइन के कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी कर सकते हैं |

PM Kisan ekyc Online Process @pmkisan.gov.in | पीएम किसान ekyc ऑनलाइन कैसे करें

▶ सबसे पहले आपको Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana (पीएम किसान) के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, वेबसाइट का Home Page कुछ इस प्रकार से देखने को मिलेगा | जैसा की निचे देख सकते हैं ⇓⇓

PM Kisan e-kyc Kaise Kare online/ offline

▶ जैसा की आप उप्पर फोटो में देख पा रहे हैं “ekyc” करने के लिए बटन दिया गया हैं | e-kyc के बटन पर क्लिक करना हैं | इसके बाद कुछ इस प्रकार का नया पेज खुलेगा | जैसा की आप निचे देख सकते हैं ⇓⇓

PMKisan e-kyc Kaise Kare online/ offline

▶ अब आपसे यहाँ आपका आधार नंबर माँगा जाएगा, आधार नंबर दर्ज करें और captcha को दर्ज करें और “Search” बटन पे क्लिक करें | इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर दर्जा करना हैं और “Send OTP” के बटन पे क्लिक करना हैं | जैसा की आप निचे देख पा रहे हैं ⇓⇓

PM Kisan e-kyc Kaise Kare online/ offline | PM Kisan Aadhar Update

▶ आपके मोबाइल “OTP” भेजा जाएगा जिसे दर्ज करेंगे और “Submit For Auth” के बटन पर क्लिक करते ही आपका PM Kisan ekyc Successful हो जायगा |

नोट: PM Kisan Samman Nidhi Yojana Ekyc Successful सफलतापूर्वक हो जाने के बाद आपको पीएम किसान योजना की अगली क़िस्त की राशी यानि 10 Installment की रकम आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी | और इस PMKISAN योजना का लाभ निरंतर मिलती रहेगी |

PM Kisan ekyc Offline Kaise Karein / PM kisan ekyc CSC Cernter Process

यदि आप पीएम किसान ईकेवाईसी खुद से ऑनलाइन करने में किसी भी कारन से असमर्थ है तो ऐसी स्थिति में आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर भी पीएम किसान ekyc कर सकते हैं | इसके लिए आपको अपने साथ अपना आधार कार्ड ले जाना होगा और वहां आपका ईकेवाईसी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कर दिया जायगा |

PMKISAN ekyc Some Major Problem / पीएम किसान ekyc के समय कुछ दिक्कते 

यदि आप पीएम किसान ekyc करने का सोच रहे हैं तो आपको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं इसलिए निचे पीएम किसान ईकेवाईसी के दौरान आने वाली खामियों के बारे में विस्तार रूप से बताया गया हैं |

PM Kisan Samman Nidhi Yojana ekyc Record Not Found

यदि PMKISAN सम्मान निधि योजना के अंतर्गत PM Kisan ekyc करने जाते हैं, आधार नंबर Captcha Code दर्ज करने के बाद “Search” बटन पर क्लिक करने पर Record Not Found Error देखने को मिलता हैं | यह दिक्कत Pmkisan.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर दिखाती हैं, यह दिक्कत कुछ समय बाद खुद व खुद ठीक हो जाती हैं | जिसके बाद आप अपना के kyc आसानी से कर सकते हैं |

PM Kisan ekyc Invailed OTP Problem

पीएम किसान ekyc करने के समय pmkisan.gov.in के वेबसाइट पर लोगो को एक और प्रॉब्लम देखने को मिल रहा हैं Ekyc Invailed OTP, आपको बता डे की यह प्रॉब्लम कुछ ही दिनों में ठीक हो जाएगी | जिसके बाद आप अपना ekyc कर पाएंगे |

CSC Se PM Kisan Ekyc Kaise Karein

यदि आप कॉमन सर्विस सेंटर संचालक हैं और आप PMKISAN ekyc करना चाहते है, तो निचे बताई गई निम्नलिखित प्रक्रियाओं को अपनाएं |

  • सबसे पहले आप अपना Digital Service Portal पर जाएं |
  • सर्विसेज के अन्दर जाकर पीएम किसान Search करें |
  • और बायोमेट्रिक / OTP ekyc पीएम किसान के बटन पर क्लिक करें |
  • किसान का आधार संख्या दर्ज करें |
  • अब किसान का Biometric करने के लिए “Submit And Auth” के बटन पे क्लिक करें |
  • बायोमेट्रिक मशीन पर किसान के उँगलियों को स्कैन करे और फिर सबमिट करें |

PM Kisan Important Links

पीएम किसान e-KYC Click Here
पीएम किसान ekyc New Update Click Here
Edit Aadhar Failure Records Click Here
Beneficiary Status Click Here
Beneficiary List Click Here
Official Website Click Here

FAQ PM Kisan eKYC Update / Aadhar Link

Q 1. क्या सभी किसानों को पीएम किसान ईकेवाईसी करना जरुरी हैं?

“जी हाँ” यदि आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PMKisan) के अंतर्गत मिलने वाली किस्ते निरंतर लेना चाहते है तो आपको PMKISAN ekyc करना पड़ेगा |

Q 2. जिस व्यक्ति का पीएम किसान ekyc नही होगा क्या उसे अगला क़िस्त मिलेगा?

“नही” यदि आप पीएम किसान योजना के अंतर्गत पंजीकृत किसान हैं और आप निरंतर पीएम किसान योजना के अंतर्गत लाभ लेते हैं, तो आपका अगला क़िस्त (10th Installment) केंद्र सरकार द्वारा रोक दी जाएगी |

Q 3. पीएम किसान ekyc ऑनलाइन होगा / ऑफलाइन कैसे?

पीएम किसान ekyc आप दो तरह से कर सकते हैं पहला आप खुद से कर सकते हैं ऑनलाइन माध्यम से और दूसरा आप नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर ऑफलाइन करवा सकते हैं |

Q 4. ऑनलाइन पीएम किसान ekyc कैसे करें?

ऑनलाइन ईकेवाईसी करने के लिए आपको pmkisan.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | इस वेबसाइट पर “Ekyc” का लिंक मिलेगा उसपे क्लिक करके अपना पीएम किसान ekyc कर लेना हैं |

Q 5. पीएम किसान आधार लिंक कैसे करें?

यदि आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभ लेते है, निरंतर 2000 रूपये का क़िस्त मिलता हैं और ऐसे ही निरंतर इसका लाभ लेना चाहते हैं तो आपको पीएम किसान ekyc करना होगा |

Q 6. पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर क्या हैं?

PMKISAN Helpline Number:- 155261 / 011-24300606

Check Also

RCFL Recruitment 2022

RCFL Recruitment 2022 राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड न्यू भर्ती 2022 आवेदन शुरू

RCFL Recruitment 2022: वैसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरियों के तलाश में हैं उन सभी उम्मीदवारों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *