PM-Kisan प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना सरकार 6000रु देगी|कैसे ?

PM-Kisan || प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना || नरेंद्र मोदी फंड || नरेंद्र मोदी योजना || सम्मान निधि योजना| 

PM-Kisan
PM-Kisan

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार  एक पहल हैं जिसमें भारत के सभी छोटे और सीमांत किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर (4.9  एकर) से काम ज़मीन/भूमि है , उन्हें न्यूनतम आय सहायता के रूप में प्रति वर्ष 6000 रु तक मिलेगी | इन 6000 रु को तीन बार में किसान को दी जाएगी | इस योजना की शुरुआत 2018 के रबी फसल के सीजन में की गयी थीं |

PM-Kisan || प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना || नरेंद्र मोदी फंड || नरेंद्र मोदी योजना || सम्मान निधि योजना| 

6000 रूपये कैसे मिलेंगे |

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6000 रूपये लेने के लिए सबसे पहले आपको किसान पंजीकरण (Registration) करना होगा जिसके लिए आपके पास कुछ जरुरी कागजात होने अनिवार्य हैं |

  1. Aadhaar Card (आधार कार्ड).
  2. Bank Pasbook (बैंक पासबुक खाता).
  3. Mobile Number (मोबाइल नंबर) जो चालू हो.
  4. जिस व्यक्ति का Registration (पंजीयन) करना है वो व्यक्ति.

पंजीकरण (Registration) कैसे करें ?

अगर आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ हैं तो आप किसान पंजीकरण (Registration) खुद अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं उसके लिए आपको कुछ स्टेप के माध्यम से बताये गए हैं | 

  1. सबसे पहले अपने राज्य के DBT के वेबसाइट पे जाये | 
  2. DBT के वेबसाइट पे किसान पंजीकरण (Registration) का का ऑप्शन दिखाई देगा | 
  3. किसान पंजीकरण (Registration) पे क्लिक करें | 
  4. यहाँ पे आपको अपनी सारी जानकारी भर देनी है | 
  5. उसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल पे OTP संदेश (Massege) जायेगा | 
  6. OTP के नंबर को डाल कर सत्यापित करें | 
  7. रजिस्टर (Register) पे क्लिक करें | 
  8. उसके बाद आपके सामने आपका किसान पंजीकरण (Registration) आजयेगा उसे सेव (Save) कर या प्रिंट (Print) कर  ले |

 Aadhar Card (आधार कार्ड) से मोबाइल लिंक नहीं होने पर किसान पंजीकरण (Registration) कैसे करें ?

अगर आपके Aadhaar Card (आधार कार्ड) से आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो घबराने  की कोई बात नहीं है आपका किसान पंजीकरण (Registration) होगा | उसके लिए ऊपर दिए गए सारे कागजात (Document) को लेकर आपको अपने नजदीकी Cyber Cafe(कंप्यूटर वाले ) के पास जाना होगा वह पे आपका किसान पंजीकरण (Registration) आपके हाथ किसी भी अंगुली के फिंगरप्रिंट(Fingerprint) के मदद से आपका किसान पंजीकरण (Registration) हो जायेगा जिसके लिए आपको कंप्यूटर वाले को कुछ पैसे देने होंगे | 

किसान पंजीकरण (Registration) के बाद क्या करें ?

किसान पंजीकरण (Registration) होने के 24 घंटे बाद आप अपना PM-Kisan प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का आवेदन खुद अपने मोबाइल से Pm Kisan Website से कर  सकते है या किसी Cyber Cafe (कंप्यूटर वाले) के पास जाकर करा सकते हैं PM-Kisan प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के लिए कुछ आवश्यक कागजात होने अनिवार्य है | 

  1. जमीन का रसीद। 
  2. जमीन का खाता और खेसरा नंबर | 
  3. कुल रकवा जमीन का डिसमिल में | 
  4. जमीन के रैयत धारी का नाम | 
  5. किसान पंजीकरण (Registration) संख्या | 

आवेदन करने के 2 या तीन महीने बाद से आपके खाते में पैसा आना शुरू हो जायेगा | एक बार में 2000 रु आएंगे ऐसे करके साल में 6000 रु आपके खाते में आते रहेंगे | 

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद

अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो कृपया इसे और लोगो के पास भेजें | 

CSC Aadhar Print Without Registered Mobile Number : Click Here

Check Also

RCFL Recruitment 2022

RCFL Recruitment 2022 राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड न्यू भर्ती 2022 आवेदन शुरू

RCFL Recruitment 2022: वैसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरियों के तलाश में हैं उन सभी उम्मीदवारों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *