दोस्तों जैसा की आप सब तो जानते ही है की दिन – प्रतिदिन की महंगाई ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। ऊपर से पेट्रोल और डीज़ल के हर दूसरे दिन दाम बढ़ने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घर का सामान से लेकर जरूरत तक का सामान काफी मंहगा हो गया है। आलम यें हो गया था की लोग अपनी गाडी की जगह बसों और मेट्रो में सवारी करने लगे है। लेकिन आज हम अपने इस आर्टिकल में बात करेंगे की भारत सरकार ने 21 मई को पेट्रोल और डीजल के दामों थोड़ी सी कमी करके आम जनता को थोड़ी सी राहत दी है।
भारत सरकार ने शनिवार, 21 मई की आधी रात से पेट्रोल में 9.50 पैसे और डीजल में 7 रूपए प्रति लीटर किया कम
दोस्तों जैसा की आपको पता ही है की हर दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही थी| जिससे आम जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा था। पेट्रोल और डीजल के दामों के बढ़ने की वजह से खुदरे सामान के भी रेट आसमान छूने लगे थे और इसकी वजह से घरों की जरूरत चीज़ों के दामों में भी काफी असर देखने को मिला है। लेकिन भारत सरकार ने 21 मई को डीज़ल और पेट्रोल के दामों में एक्साइज ड्यूटी को घटकर पेट्रोल में 9 रूपए 50 पैसे और डीजल में 7 रूपए प्रति लीटर कम किया है साथ ही भारत सरकार ने LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में भी 200 रुपये की सब्सिडी देकर आम जनता को काफी राहत देने का काम किया है।
पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने से आम जनता के जेब में भी इसका सीधा असर देखने को मिल सकता है
जाने कुछ राज्य में अभी क्या है पेट्रोल और डीज़ल के दाम
1 – नोएडा में पेट्रोल 105.47 रुपए प्रति लीटर और डीजल 97.03 रुपए प्रति लीटर है।
2 – दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.75 रुपए प्रति लीटर है।
3 – चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.83 रुपए प्रति लीटर है।
4 – चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए प्रति लीटर और डीजल 100.94 रुपए प्रति लीटर है।
5 – जम्मू में पेट्रोल 97.50 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.26 रुपए प्रति लीटर है।
6 – बिहार में पेट्रोल 107.24 रूपये प्रति लीटर और डीजल 94.39 रूपये प्रति लीटर हैं ।
Reduction of Central Excise Duty on Petrol & Diesel. Central excise duty has been reduced by ₹ 8 per litre for Petrol and by ₹ 6 per litre for Diesel (by reducing Road & Infrastructure Cess).
— CBIC (@cbic_india) May 21, 2022
Notification no. 02/2022- Central Excise & Notification no. 25/2022 – Customs issued. pic.twitter.com/SzlcJDKdqG
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की यें किमते 21 मई, शनिवार की आधी रात से चालू होंगी और इससे आम जनता के जेब में भी काफी असर देखने को मिलेगा। फिलहाल उम्मीद जताई जा रही है की दोबारा से पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर से कमी होने के अनुमान है।