पवन सिंह भोजपुरी के सुपरस्टार और पॉवरस्टार के नाम से जानें वालें शिल्पी राज वायरल गर्ल के साथ नया विडियो सोंग रिलीज़ हुआ हैं और यह गाना रिलीज़ होते ही ट्रेंड कर रहा हैं. लोग इस गानें को खूब पसंद कर रहे हैं और शिल्पी राज के सुरीली आवाजो के बारें में जमकर बोल रहे हैं, पवन सिंह की आवाज और एक्टिंग की तो कोई जवाब ही नही हैं इनका तो कोई भी एक्टिंग फैन्स के लिए लाजवाब होता हैं और यह अपने चाहने वालें और अपने फैन्स के दिलों पे राज करते हैं. आप सब को भी पवन सिंह और शिल्पी राज का यह वायरल विडियो गीत जरुर देखना चाहिए और सुनना चाहिए |
पवन सिंह और शिल्पी राज का पहला गाना हुआ रिलीज़
शिल्पी राज और पवन सिंह का गाना एक साथ आया हैं यह ऐसा पहली बार हुआ. इससे पहले पवन सिंह और शिल्पी राज नें कोई भी गाना या फिल्म नही किए थें. लेकिन आज इन दोनों का विडियो सोंग एक साथ रिलीज़ हो गया है. शिल्पी राज और पवन सिंह का गाना रिलीज़ होते ही यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर छा गया हैं. लोग इन दोनों के गानों को खूब पसंद कर रहे और जमकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. यह गाना हैं “साटा के पईसा” युट्यूब पर रिलीज़ हो चूका हैं. रिलीज़ होते ही लोग शिल्पी राज और पवन सिंह के गानों को एक साथ सुनकर खूब पसंद कर रहे हैं |
आपको बता दें की हाल ही में शिल्पी राज का एक प्राइवेट विडियो वायरल हुआ है जिसके बाद जो इन्हें नही जानते थे वह भी जानने लगें पहचानने लगें हैं. शिल्पी राज भोजपुरी की एक मशहुर गायिका हैं और यह अपने सुरीली आवाजो से फैन्स के दिलों में राज करती हैं. बात करें पवन सिंह को तो इन्हें कौन नही जनता पवन सिंह के एक्टिंग और आवाज का दीवाना तो बच्चे, बूढ़े और जवान सभी हैं. इन दोनों सुपरस्टार हीरो और हेरोइन को एक साथ पाकर लोगों को बहुत ख़ुशी मिल रही हैं और इनके गानों को खूब पसंद कर रहे हैं |
शिल्पी राज और पवन सिंह एक साथ हुए पहली बार
लोग इन्टरनेट पर शिल्पी राज और पवन सिंह के गानों को अलग-अलग तरीको से खूब सर्च कर रहे हैं Shilpi Raj Pawan Singh Song, Shilpi Raj Pawan Singh ka Gana, shilpi raj pawan singh new song, shilpi raj pawan singh song 2022, pawan singh shilpi raj song, pawan singh shilpi raj video song, sata ke paisa Song, sata ke paisa song download, satta ke paisa video download, sata ke paisa, satta ke paisa video download, satta ke paisa pawan singh, satta ke paisa Shilpi Raj