आजकल भोजपुरी इंडस्ट्रीज के सुपरस्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव सुर्ख़ियों में छायें हुए हैं और इसका वजह भोजपुरी समाज में अश्लील गानों और जातिवाद को लेकर विवाद हैं. सुपरस्टार पवन सिंह कुछ दिनों से अपने शादी को लेकर और अपनी दूसरी विवि ज्योति सिंह को लेकर भी चर्चे में बनें हुए हैं. खबरों के मुताबिक पवन सिंह और ज्योति सिंह के बिच अब तलाक होने वाली हैं. यह बात सुनकर पवन सिंह के फैन्स काफी दुखी हैं क्योंकि पवन सिंह की यह ज्योति सिंह के साथ दूसरी शादी हैं. इसी बिच भोजपुरी के पॉवरस्टार पवन सिंह पर एक और आफत आ पड़ी हैं और यह हैं पॉवरस्टार की हेरोइन लुलिया चलिए जानतें हैं विस्तार से की आखिर क्या बात हैं जो पवन सिंह की लुलिया अब खेसारी लाल यादव के संग रोमांस करने जा रही हैं |
पवन सिंह की लुलिया पहले ही दें चुकी हैं झटका यश कुमार मिश्रा के संग शादी करके
लुलिया नाम सुनकर आप हैरानी में पड़ गए होंगे की आखिर यह लुलिया कौन हैं तो आपको बता दें की कुछ दिनों पहले पवन सिंह की एक फिल्म आई थी जिसका नाम सत्या था इस फिल्म लीड हेरोइन के रूप में निधि झा लुलिया का किरदार निभाई थी. इस फिल्म में पवन सिंह और लुलिया की जोड़ी सुपरहिट रह चुकी हैं जिसके वजह से लोगों नें निधि झा को पवन सिंह की लुलिया का नाम दें दिया. इसके बाद से निधि झा लुलिया के नाम से फेमस हो गई |
हाल ही में निधि झा यानी लुलिया नें यश कुमार मिश्र से शादी कर ली हैं. इनके शादी को लेकर पवन सिंह और लुलिया काफी चर्चे में रहे थे. और लोगों नें इसका कनेक्शन सीधे लुलिया के बेवफाई से जोड़ दिया था. लेकिन आपको बता दें की फ़िल्मी दुनिया और निजी जीवन काफी अलग हैं. निजी जीवन में कोई भी किसी के साथ कुछ भी कर सकता हैं कही भी रह सकता हैं |
लुलिया खेसारी लाल यादव के संग करेगी काम बताई सब बात खोलकर
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में निधि झा उर्फ़ लुलिया नें बताया हैं की खेसारी लाल यादव के संग उनका फिल्म और गानें आएंगे हलाकि उन्होंने ए नही बताया की कब आएंगे वह यह भी बोली की अच्छे कामो के लिए इंतजार करना पड़ता हैं. इसका मतलब खेसारी लाल यादव और निधि झा एक साथ दिखेंगे लेकिन कब दिखेंगे इसका कोई निश्चित समय नह हैं. इससे पहले निधि झा और पवन सिंह की जोड़ी फिल्मो में लोगों को काफी अच्छा लगा था. खेसारी लाल यादव के संग सायद इनका पहला फिल्म होगा और इन दोनों की जोड़ी कितना कमाल दिखाएगी यह तो फिल्म या गानें आने के बाद ही पता चलेगा |