भोजपुरी के सुपरस्टार और पॉवरस्टार पवन सिंह को कौन नही जनता इन्हें तो सभी जानतें हैं. चलिए यदि आप नही जानतें तो इनके बारें कुछ छोटे शब्दों में हम बता देते हैं. पवन सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्रीज के सबसे जानें मानें एक्टरों में से एक हैं. इनके एक्टिंग और आवाज के फैन्स तो बच्चे, बूढ़े और जवान सभी हैं. और इनके फैन्स सारें दुनिया में हैं. पवन सिंह इतने बड़े सुपरस्टार हैं लेकिन आजकल इनके जीवन में कुछ और ही चल रहा हैं. आजकल यह अपने दर्द और दुखभरी कहानी को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. चलिए आज हम आपको बताते हैं की आखिर पवन सिंह की असल जिदगी में क्या चल रहा हैं |
पवन सिंह की लुलिया नें किसी और से रचाई शादी
वर्ष 2020 में भोजपुरी की सबसे सुपरहिट बनी फिल्म सत्या में एक गाना था “लुलिया का मांगेले” यह गाना काफी हिट हुआ था और इस गानें को लोगो नें इतना पसंद किया था की इसमें लुलिया के किरदार में जो हीरोइन हैं उसका नाम लोगो नें लुलिया ही रख डाला था. लुलिया का मांगेले यह गाना केवल 2020 में हिट नही था बल्कि यह गाना अभी भी सुपरहिट हैं और इसे लाखो लोग पसंद करते हैं. लुलिया गानें में पवन सिंह और लुलिया उर्फ़ निधि झा की जोड़ी लोगो को काफी ज्यादा पसंद आती हैं |
आपको बता दें की पवन सिंह की दूसरी शादी हो चुकी हैं और यह शादी अब खतरे में हैं क्यूंकि दोनों पति-पत्नी के बिच कुछ आपसी विवादों को लेकर बात बहुत आगे तक बढ़ चुकी हैं और दोनों नें फैसला किया हैं अब शादी तोड़ने का ऐसे में जब पवन सिंह को उनकी पत्नी उन्हें अकेले छोड़ रही हैं, तो इधार पवन सिंह की लुलिया नें भी भोजपुरी के एक जाने मानें हीरो यश कुमार मिश्रा से शादी रचा ली हैं |
लुलिया के शादी पर अमरपाली और निरहुआ नें दी बधाई
भोजपुरी की अदाकारी हीरोइन लुलिया के नाम से जानी जानें वाली निधि झा और यश कुमार मिश्रा नें 02 मई, 2022 को शादी रचा ली हैं. शादी के बाद दोनों एक्टरो नें सोशल मीडिया पर अपने जीवन साथी के साथ पहली फोटो शेयर किया हैं. उसके बाद से भोजपुरी के कई एक्टरो नें निधि झा और यश कुमार मिश्रा के शादी जोड़े को बधाईयाँ दें रहे हैं. इसी बिच दिनेश लाल यादव निरहुआ नें निधि झा और यश कुमार को बधाई देते हुए कहाँ बधाई हो आप दोनों को भगवान भला करे हमेशा साथ रहे, और अमरपाली नें भी बधाई दी हैं |