भोजपुरी फिल्म जगत के पॉवरस्टार और सुपरस्टार पवन सिंह को कौन नही जानता हैं इन्हें तो सभी लोग जानते ही होंगे. चलिए यदि आप नही जानतें हैं तो कुछ परिचय हम करवा देते हैं इनसे पवन सिंह उस सुपरस्टार का नाम जो अपने फैन्स के दिलों में राज करते हैं और यह भोजपुरी फिल्मी इंडस्ट्रीज के जानें मानें हीरो हैं. वैसे पवन सिंह के परिचय के बारें में जितना बोला जाएँ उतना कम ही हैं इनके फैन्स इन्हें तो इनके परछाई से भी पहचान जातें हैं. बाकी हम मुद्दे पर आते हैं क्यूंकि पवन सिंह जी शादीशुदा जिंदगी एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आगया हैं. जबसे पवन सिंह अपने दूसरी पत्नी ज्योति सिंह को डाइवोर्स देने का बात बताएं हैं. चलिए जानते हैं की पवन सिंह अब तीसरी शादी किस खुबसुरत हसीना के साथ रचाने जा रहे हैं. यह जानना बहुत ही इंट्रेस्टिंग हैं |
पवन सिंह करने जा रहे हैं तीसरी शादी
जबसे पवन सिंह नें ज्योति सिंह को छोड़ने का बात बताया हैं. तबसे उनके ऊपर कई सारें सवाल उठ रहे हैं. और कुछ फैन्स उनसे नाराज भी क्यूंकि ज्योति सिंह पवन सिंह की दूसरी पत्नी थी. अब ऐसे में यदि पवन सिंह ज्योति सिंह को छोड़ देते हैं, तो आखिर अब वो कौन लड़की हैं जिसका घर भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह जलाएंगे. घर जलाने की बात इसलिए आरही हैं क्यूंकि पवन सिंह के फैसले पर नया गीत भी आ चूका हैं जो इटरनेट पर खूब वायरल हो रहा हैं |
पवन सिंह के तीसरे शादी पर अक्षरा सिंह नें बोल दिया यह बात
आपको बता दें अक्षरा सिंह की एक जानी मानी हेरोइनो में से एक हैं. इन्होने पवन सिंह के सिंह कई फ़िल्में और गानें की हुई हैं जिनमे से इन दोनों के बनती जोड़ी के वजह से बहुत सी फिल्मे और गानें सुपरहिट हो चुके हैं. अब हम आपको बता दें की अक्षरा सिंह पवन सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं. इन दोनों के बीच काफी लम्बे समय से प्यार था परन्तु किसी कारन वह यह प्यार नफरत में बदल गया. इन दोनों के अलग होने के बाद इन्होने अपना करियर अलग-अलग चुना और फिर पवन सिंह की दूसरी शादी भी हो गई |
अब पवन सिंह नें जबसे ज्योति सिंह को छोड़ने का बात किए हैं. तभी से पवन सिंह पर उनके फैन्स, चाहने वालें और उनसे नफरत करने वलें के तरफ से लगातर रोजाना कोई न कोई प्रतिक्रिया आरही हैं. ऐसे में पवन सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड अक्षरा सिंह नें पवन सिंह को एक गाना गाकर बोला हैं की “अब किसका घर जलाओगे” जबसे अक्षरा नें यह गाना गया हैं और रिलीज़ किया तभी से यह गाना ट्रेंड कर रहा हैं और इन दोनों के रिश्तो के बारें लोग कुछ-कुछ बोल रहे हैं |
इस लड़की से पवन सिंह करेंगे तीसरी शादी
जैसा की आप सब को पता ही हैं की पवन सिंह भोजपुरी के इतने बड़े स्टार हैं और इनके एक्टिंग, बॉडी फिटनेस और स्टाइल के फैन्स तो बॉलीवुड वालें भी हो जातें हैं. इतने बड़े स्टार से भला कौन लड़की शादी करना नही चाहेगी. इसका खुलासा अभी तक नही हुआ हैं की पवन सिंह अब तीसरी शादी किससे करने वालें हैं. इसका भी पता जल्द ही चल जाएगा ऐसी आशंका जताई जा रही हैं |