Patanjali Credit Card: पतंजलि यानि बाबा रामदेव नें पंजाब नेशनल बैंक के साथ मिल कर दो नये प्रकार के क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए हैं | यह कार्ड पूरी तरह से भारतीय कार्ड हैं | यह दोनों क्रेडिट कार्ड मौजूदा दुनिया में चल रहे क्रेडिट कार्ड से बहुत ही अलग हैं | पतंजलि और पंजाब नेशनल बैंक के तरफ से लॉन्च की गई दोनों क्रेडिट कार्ड 25 हजार रुपयें से लेकर 5 लाख रुपयें तक के लिमिट के साथ बनायें जायेंगे और साथ ही क्रेडिट कार्डधारकों को 10 लाख रुपयें का बिमा भी दिया जायेगा | Patanjali Credit Card ऑनलाइन बनवा सकते हैं इसका तरीका हम आपको निचे इस आर्टिकल में बतानें जा रहे हैं |
Patanjali Credit Card Launched
पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने मिलकर देशी PNB Rupay Platinum और PNB Rupay Select क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया हैं | यह दोनों कार्ड रुपे बेस्ड है. इस कार्ड में 10 लाख रुपयें तक लिमिट के साथ इश्योरेंस कवर भी दिए जांयेंगे | इस कार्ड को बनवातें ही 300 Reward Point मिलेंगे |
पतंजलि क्रेडिट कार्ड के प्रकार
यह दोनों कार्ड रुपे बेस्ड कार्ड हैं | Platinum Credit Card 25 हजार रूपये से लेकर 5 लाख रूपये तक के बिच के लिमिट के कार्ड बनायें जायेंगे | इस कार्ड को बनवानें के लिए कोई शुल्क नही देना हैं | वही Platinum Select Credit Card रूपये 50 हजार से लेकर 10 लाख रूपये तक के बिच के लिमिट का कार्ड बनाया जायेगा |
In partnership with RuPay, PNB and Patanjali launches co-branded contactless credit cards. The credit card comes in 2 variants- PNB RuPay Platinum & PNB RuPay Select. It offers a hassle-free creditservice to purchase day-to-day Patanjali products. https://t.co/tjhL3l5bYK pic.twitter.com/5cAfq1uJeR
— NPCI (@NPCI_NPCI) February 1, 2022
Patanjali (PNB) Platinum Credit Card Features
इस कार्ड को रूपये 25 हजार से लेकर रूपये 5 लाख तक के बिच के लिमिट का बनाया जायेगा | इस कार्ड को बनातें ही 300 Reward Point दिए जातें हैं साथ ही इस कार्ड पर 2 लाख रुपयें का इंश्योरेंस दिए जायेंगे, पतंजलि स्टोर पर कोई भी प्रोडक्ट खरीदने पर 2% का कैशबैक ले पाएंगे और पतंजलि स्वदेशी समृधि ग्राहंको को 5-7% का कैशबैक दिया जायेगा, इसी के साथ जैसे अन्य कार्ड पर Airport Lounge Access मिलता वैसे ही यहाँ पर भी मिलने वाला हैं | इस कार्ड की एक और विशेषता हैं वो हैं Add On Card Facility इसमें आप इस कार्ड की जो लिमिट हैं उसके एवज में आप अपने परिवार के किसी भी दुसरे सदस्य का कार्ड जारी करा सकते हैं | और साथ ही में इस कार्ड पर अन्य फीचर्स भी मिलते हैं जैसे Casback, Reward, EMI और Auto Debit सुविधा का का लाभ ले सकते हैं |
Make My Trip Scholarship Yojana 2022
Bhartiya Pashupalan Nigam Limited (BPNL) Recruitment 2022
Patanjali (PNB) Select Credit Card Features
पतंजलि का यह सेलेक्ट कार्ड रूपये 50 हजार से लेकर रूपये 10 लाख तक के बिच के लिमिट के साथ बनाया जायेगा | इस कार्ड को भी बनवातें ही 300 Rewar Point मिलेंगे | Patanjali Select Credit Card पर 10 लाख रूपये का इश्योरेंस कवर दिया जायेगा | इसके बाद की जो सुविधाएँ वह सभी Platinum Card से मिलते जुलते हैं | इस कार्ड में कुछ और अतिरिक्त सुविधा Golf, Spa & Gym Membership मिलने वाली हैं और साथ ही इस कार्ड पर Health Check-Ups की सुविधा भी मिलेगी |
Patanjali (PNB) Credit Card Fee Charges
प्लैटिनम कार्ड को बनवानें पर ग्राहक को कोई भी फीस नही देना हैं, जबकि एनुअल फीस 500 रूपये देना होता हैं | वही पतंजलि सेलेक्ट कार्ड को बनवानें पर 500 रूपये देना होता हैं और एनुअल फीस 750 रूपये देना होता हैं | क्रेडिट कार्ड का एनुअल फीस माफ़ हो सकता है यदि कार्ड को तिमाही कम से कम 1 बार इस्तेमाल किया जाता हैं |
ऐसे बनाये पतंजलि क्रेडिट कार्ड
यदि आप बाबा रामदेव और पंजाब नेशनल बैंक क्रेडिट कार्ड को बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको PNB के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और यहाँ से Patanjali (PNB) Credit Card बनवा सकते हैं | भविष्य में यह क्रेडिट कार्ड पतंजलि के ऑफिसियल पोर्टल के माध्यम से बना सकते हैं |
3 comments
Pingback: ICFRE Recruitment 2022: LDC, MTS, Stenographer, Technician Vacancy
Pingback: SkymoviesHD 2022, skymovieshd.com, skymovieshd.in, skymovieshdme, Full Hindi South Movie Download
Pingback: गूगल पे से पैसा कैसे कमाएँ घर बैठे रोजाना 300 से 400 कमा सकते हैं Google Pay App से जानिए कैसे