Panchayat Raj Bharti 2022 पंचायत ग्राम सेवक और मुखिया सेविका के पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू

Panchayat Raj Bharti 2022: पंचायती राज विभाग के तरफ से भर्ती के लिए ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी की गई हैं. वैसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरियों के तलाश में हैं वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस आर्टिकल में Panchayat Raj Bharti 2022 की सम्पूर्ण जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान, चयन प्रक्रिया एवं आवेदन प्रक्रिया आदि के बारें में विस्तार रूप से बताई गई हैं.

Panchayat Raj Bharti 2022
Panchayat Raj Bharti 2022

GUJARAT PANCHAYAT SERVICE SELECTION BOARD के तरफ से मुखिया सेविका और ग्राम सेवक के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित की गई हैं. वैसे उम्मीदवार जो Panchayat Raj Bharti 2022 में भर्ती के इच्छुक हैं और वह इस भर्ती में मांगी गई शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अहर्ताओं को परिपूर्ण करते हैं, तो वह Panchayat Raj Bharti 2022 में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Panchayat Raj Bharti Overview

Post NamePanchayat Raj Recruitment 2022
Authority Gujarat Panchayat Service Selection Board
Job NameGram Sevak, Mukhiya Sevika
CategoryRecruitment
Total No. of Posts1796
SalaryIn Notification
Recruitment Apply ModeOnline
Official Websiteojas.gujarat.gov.in
Join TelegramClick Here

Panchayat Raj Bharti 2022

  • पंचायती राज विभाग में मुखिया सेविका और ग्राम सेवक के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हैं उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती हेतु दिनांक 15/04/2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Panchayat Raj Bharti Education Qualification

  • ग्राम सेवक के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार Rural Studies/B.Sc. Agriculture/B.E. Agriculture/ B.Sc. Horticulture में Graduation किया होना चाहिए.
  • मुखिया सेविका के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार Home Science/Sociology/Child Development/ Nutrition/ Social Work में मास्टर्स डिग्री होना चाहिए.

Also, Read This Posts:-

Panchayat Raj Bharti 2022 Age Limit

  • पंचायत राज भर्ती सुचना के मुताबिक मुखिया सेविका और ग्राम सेवक के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 36 वर्ष होना चाहिए.

Panchayat Raj Bharti Application Fee

  • इस भर्ती में उम्मीदवारों को आवेदन करते समय आवेदन शुल्क रूपये 100/- ऑनलाइन जमा करने हैं.

Panchayat Raj Bharti 2022 Details

Posts NameTotal Posts
Gram Sevak1571
Mukhiya Sevika225

How to Apply Panchayat Raj Bharti 2022

  • सबसे पहले आवेदक को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर “Current Advertisement” सेक्शन में “Click Here to View Current Advertisement” के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा Advetisement Department का चुनाव करना होगा.
  • और फिर एक नया पेज खुलेगा जहाँ “Apply” के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद “New Register” के विकल्प पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करके Registration कर लेना होगा. इसके पश्चात Registration Number प्राप्त होगा.
  • लॉग इन जानकारी को दर्ज करना होगा और वेबसाइट पर लॉग इन हो जाना होगा.
  • Apply Now के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म खुलेगा.
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करना होगा और फिर सबमिट करना होगा.
Apply OnlineClick Here
What is the Selection Process For Panchayati Raj Bharti?

Candidates will be selected for this recruitment on the basis of a written examination.

Check Also

RCFL Recruitment 2022

RCFL Recruitment 2022 राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड न्यू भर्ती 2022 आवेदन शुरू

RCFL Recruitment 2022: वैसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरियों के तलाश में हैं उन सभी उम्मीदवारों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *