Palanhar Yojana 2022: पालनहार योजना में बच्चो को 500-1000 रुपयें प्रति माह मिलते हैं, जानें कैसे

Palanhar Yojana 2022: पालनहार योजना राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के गरीब और अनाथ बच्चो को लाभ पहुचाने के लिए शुरू किया गया हैं | इस आर्टिकल में Rajasthan Palanhar Yojana (राजस्थान पालनहार योजना) के लाभ, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया और आवेदन की स्थिति के बारें में विस्तार रूप से जानेंगे | इसलिए आवेदक व उम्मीदवार इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें |

Palanhar Yojana 2022

राजस्थान पालनहार योजना का शुभारंभ राजस्थान सरकार द्वारा गरीब और अनाथ बच्चो के भविष्य को उज्जवल बनानें के लियें किया गया हैं | इस योजना के अंतर्गत सरकार 5 वर्ष से निचे के बच्चो को प्रति माह 500 रुपयें देगी वही 5 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चो को सरकार 1000 रुपयें प्रति माह के दर से देगी | इस योजना के और लाभ हैं जो हम, अपने इस आर्टिकल में विस्तार रूप से बतानें जा रहे हैं | इसलियें सभी इच्छुक उम्मीदवार इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें |

Palanhar Yojana 2022 Key Highlights

योजना का नाम Palanhar Yojana 2022
शुरू किया गया राज्य सरकार द्वारा
योजना लांच हुई वर्ष 2005 में
लाभ अनाथ बच्चे, विधवा के बच्चे को प्रति माह 500- 1000 रूपये सहायता राशी, और प्रति वर्ष कपडे, जुत्ते आदि के लिए लगभग 2000 रुपयें
लाभार्थी राजस्थान के नागरिक
सहायता राशी 500-1000 प्रति माह और सालाना 2000 रुपयें
योजना की स्थिति चालू
आवेदन के प्रकार ऑनलाइन
Official Website Click Here
Join Telegram Click Here

जानियें राजस्थान पालनहार योजना लाभ के बारें में 

आपको बता दें  की पालनहार योजान एक सरकारी योजना हैं जो की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई हैं | इस योजना के तहत अनाथ बच्चे जिनके माता-पिता की मृत्यु हो गई हैं या उन्हें आजीवन कारावास की सजा हो गई हैं एवं विधवा के बच्चे को सरकार द्वारा प्रति माह 500 रुपयें दियें जातें हैं | तथा बच्चे के विद्यालय में नामांकन के बाद प्रति माह  675 रुपयें दिए जातें हैं | इसके अतिरिकि कपडे, जुत्ते, मोज़े आदि खरीदने के लियें साल में लगभग 2000 रूपये दियें जातें हैं |

पालनहार योजना के उदेश्य

Palanhar Yojana (पालनहार योजना) के मुख्य उदेश्य राज्य के सभी क्षेत्रों के वैसे बच्चे जो गरीब है अनाथ हैं या किसी विधवा के बच्चे हैं उनको शिक्षा प्रदान करना तथा आर्थिक सहायता राशी प्रदान करना हैं | इसके लिए सरकार पालनहार योजना शुरू की किया है इसके तहत बच्चे को 500 रूपये प्रति माह और बच्चे के स्कूल में दाखिले हो जानें के बाद 1000 रुपयें देती हैं | और फिर एनी कार्य जैसे की कपड़ा, जूता आदि के लिए वर्ष में 2000 रूपये दियें जातें हैं | इस योजना के मदद से वैसे सभी बच्चे पढ़ सकते हैं जो गरीब परिवार कें है या उनके माता पिता नही हैं |

Important Documents for Palanhar Yojana- पालनहार योजना के लियें आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • परिवार का राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • भामाशाह कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

How to Apply in Palanhar Yojana- पालनहार योजना आवेदन प्रक्रिया

Palanhar Yojana 2022 में ऑनलाइन आवेदन करने के लियें आवेदक व उम्मीदवार को सबसे पहले Government of Rajasthan, Social Justice and Empowerment Department के वेबसाइट https://sje.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा | इस वेबसाइट से पालनहार योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना हैं 

और उसके बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भर लेना हैं और और मांगी गई डाक्यूमेंट्स को लगा देना हैं उसके बाद अपक इस फॉर्म को अपने नजदीकी ईमित्रा के माध्यम से आवेदन किया जा सकता हैं | ईमित्रा से सम्बंधित यदि कोई समस्या होती हैं है तो उसके निदान हेतु ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं |

Ayushman Bharat Card Online Apply & Downloard New Portal

SSO Scholarship Online Form 2022

ऐसे देखें Palanhar Yojana Payment Status

  • पालनहार भुगतान की स्थिति चेक करने के लिए सबसे पहले https://sje.rajasthan.gov.in/ पोर्टल पर जाएँ | यह पोर्टल कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा |
  • इस पोर्टल के होम पर सबसे निचे “Palanhar Payment Status” विकल्प दिखाई देगा | उसके ऊपर क्लिक करना हैं |
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको Academic Year, Bhamashah Number या Application ID और Captcha दर्ज करना हैं और Get Status के विकल्प पर क्लिक करना हैं |
  • उसके बाद आपके सामने पालनहार योजना भुगतान की स्थिति खुल कर आजायेगी जिसे आप डाउनलोड व प्रिंट कर सकते हैं |

Palanhar Yojana 2022 Live Statistics

  • Total Palanhar (Reg): 22
  • Total Children (Male): 1,701,666
  • Total Children (Female): 522,697
  • Ammount Disbursed (Crores): Rs.672.88

नोट: इस आर्टिकल में हमने Palanhar Yojana की सभी जानकारी विस्तार रूप में बताया हैं | यदि आपके मन में कोई और भी सवाल हैं तो आप निचे कमेंट कर पुच्छ सकते हैं | हम आशा करते हैं की हमरा ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा, धन्यवाद

Check Also

RCFL Recruitment 2022

RCFL Recruitment 2022 राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड न्यू भर्ती 2022 आवेदन शुरू

RCFL Recruitment 2022: वैसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरियों के तलाश में हैं उन सभी उम्मीदवारों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *