आजकल भोजपुरी से आए दिन कोई न कोई खबर निकल कर आते रह रही हैं. अभी पवन सिंह की शादीशुदा जिंदगी की उलझनें ख़त्म नही तबतक इधर भोजपुरी के एक और सुपरस्टार नें कर दिया कुछ पवन सिंह जैसा आपको बता दें की पवन सिंह की दूसरी शादी हुई थी और इनकी शादी अब खतरे में इन दोनों के बीच डाइवोर्स होने जा रही हैं. इसी बीच भोजपुरी के सुपरस्टार यश कुमार नें शादी करने का निर्णय ले लिया हैं और शादी की तिथि भी निर्धारित हो चुकी हैं. ऐसा इसलिए कहाँ जा रहा हैं पवन सिंह जैसा ही यश कुमार हैं क्यूंकि यश कुमार भी पहले शादी कर चुके हैं और अब फिर दूसरी शादी रचाने के चक्कर में वो भी भोजपुरी की खोबसूरत और मशहुर अभिनेत्री निधि झा से चलिए बताते हैं आप सब को यश कुमार और निधि झा के लव स्टोरी के कहानी आखिर क्या हैं. इन दोनों की लव स्टोरी काफी दिलचस्प हैं. जो आपको जरुर जानना चाहिए |
निधि झा और यश कुमार बहुत पहले से करते हैं एक दुसरे से प्यार
यश कुमार निधि झा की लव स्टोरी काफी पुरानी हैं. एक्टर यश कुमार मिश्रा नें वर्ष 2013 में भोजपुरी की मशहुर अभिनेत्री अंजना सिंह से शादी रचाया था. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो अंजना सिंह से शादी करने के पहले से वह निधि झा से प्यार करते थे. लेकिन अंजना इस बात को नही जानती थी. अंजना सिंह और यश कुमार के शादी के बंधनों में बंधने के बाद कुछ दिनों तक इन दोनों के बिच सबकुछ ठीक चला और इनकी एक बेटी भी हुई. लेकिन जैसे ही यश और निधि का अफेयर्स अंजना को पता चला फिर वह यश कुमार मिश्र से दूर हो गई और तलाक दे दिया |
यश कुमार मिश्रा नें सोशल मीडिया पर प्यार का किया था इजहार
आपको बता दें की निधि झा और यश कुमार मिश्रा के प्यार की केमिस्ट्री बिल्कुल अलग हैं हिंदी फिल्मो जैसी ऐसा इसलिए क्यूंकि यह प्यार भरी बातें खुलेआम सोशल मीडिया पर ही करते हैं. अब चलिए आपको यह बताए हैं ए सब होता कैसे हैं. दरासल जब इन दोनों के बिच एक दुसरे के लिए प्यार आती हैं और बातें करने का मन करता हैं तो दोनों एक दुसरे के लिए इन्स्टाग्राम रील्स बनाते हैं और रील्स के कैप्शन में प्यार भरी बातें लिखते हैं. यश और निधि की इन्स्टाग्राम लव स्टोरी आप इनके विडियो के कैप्शन में देख सकते हैं |
यश कुमार मिश्रा और निधि झा इस दिन करेंगे शादी
यश का तलाक होने के बाद यश नें पिछले साल 21 सितम्बर, 2021 को सोशल मीडिया पर खुलकर अपने प्यार का इजहार किया था और निधि झा नें यश कुमार मिश्र का प्यार स्वीकार किया था. यह सब सोशल मीडिया पर ही हुआ हैं. दोनों नें काफी लम्बा समय एक साथ गुजारा और फिर शादी के लिए तैयार हुए हैं यह दोनों जोड़ी 2 मई, 2022 को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. जिसके लिए शादी की तैयारी काफी जोरो शोरो से हो रही हैं |