दोस्तों कंगना रांनौत का शो “लॉक अप” अब खत्म हो चूका है| लेकिन इसके बाद भी इस शो की पॉपुलैरिटी की चर्चायें आज भी सोशल मीडिया में होती रहती है। कंगना रांनौत का शो “लॉक अप” के विनर रहे मुनव्वर फ़ारुकी की गर्लफ्रेंड और उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है। आज हम बात करेंगे अपने इस आर्टिकल में कंगना रांनौत का शो “लॉक अप” के विनर रहे मुनव्वर फ़ारुकी और उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में
प्रोडूसर एकता कपूर के पहले रियलिटी शो ‘लॉक अप’ के खत्म होने के बाद भी इस शो की लोकप्रियता आज भी बरकरार है। आज भी इस शो में रहे कंटेस्टेंट की चर्चायें सोशल मीडिया में होती रहती है। कभी शो में झगडे के लिए तो कभी कंटेस्टेंट की निजी जिंदगी के खुलसे के लिए।लेकिन इसी बिच शो के विनर रहे मुनव्वर फ़ारुकी की गर्लफ्रेंड नाजिला सिताशी की चर्चायें काफी वायरल हो रही है। आपको हम बता दें की शो में रहे मुनव्वर फ़ारुकी और फेमस इंस्टाग्राम स्टार अंजलि अरोरा की नजदीकियां किसी से छिपी नहीं है। लेकिन हाल ही में मुनव्वर फ़ारुकी ने अपनी गर्लफ्रेंड नाजिला सिताशी को अंजलि अरोरा से मिला कर अपने फैंस को चोंका दिया
स्टैंडअप कॉमेडियन और रैपर रहे मुनव्वर फ़ारुकी ने अपनी गर्लफ्रेंड नाजिला सिताशी को अपनी पार्टी में अंजलि अरोरा से मिलवा कर सब को चौका दिया
आपको हम बता दें की इस समय भारतीय स्टैंडअप कॉमेडियन और रैपर मुनव्वर फ़ारुकी की चर्चायें सोशल मीडिया में काफी हो रही है और इसके पीछे का सबसे मुख्य कारण है, उनकी गर्लफ्रेंड नाजिल सिताशी का होना। शो के दौरान शो में रहे कंटेस्टेंट अंजलि अरोरा और इस शो के विनर मुनव्वर फ़ारुकी के बिच काफी गहरी दोस्ती देखने को मिला। इतना ही नहीं अंजलि ने मुनव्वर को शो में ऑन कैमरे के आगे लाइव “आयी लव यू” तक कह दिया था। इन दोनों के फैंस को लगा की यें दोनों बेहद करीब आ गये है। लेकिन भारतीय स्टैंडअप कॉमेडियन और रैपर मुनव्वर फ़ारुकी ने शो में रही कंटेस्टेंट अंजलि अरोरा को एक पार्टी में अपनी गर्लफ्रेंड नाजिला सिताशी से मिलवा कर, सब को हैरानी में डाल दिया। इसके बाद जब अंजलि अरोरा से इन दोनों के रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया तो, उनका जवाब था की मैं जानती थी की मुनव्वर की एक गर्लफ्रेंड है। मैं और मुनव्वर एक अच्छे दोस्त है और रहेंगे। उनकी गर्लफ्रेंड नाजिन से मैं मुनव्वर की पार्टी में मिली हूँ और वो बहुत ही क्यूट है। मेरे दिल में मुनव्वर के खिलाफ कुछ नहीं है और भगवान उन दोनों को हमेशा खुश रखे