मिलिंद सोमन को भला कौन नहीं जानता है जिनकी फिटनेस के दीवाने देश में ही नहीं विदेशों में भी है और उनके फैंस एक्टर मिलिंद सोमन को फॉलो भी करते है। लेकिन हाल ही में इन दिनों एक्टर मिलिंद सोमन का एक बयान सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमें उन्होंने अपने बैडरूम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। जिसे सुनकर बॉलीवुड से लेकर मिलिंद सोमन के फैंस सभी हैरान है। तो चलिए जानते है इसके पीछे की स्टोरी के बारे में
मिलिंद सोमन बोले! आज भी 26 साल छोटी पत्नी से ज्यादा फिट हूँ मैं
आपने मिलिंद सोमन को तो देखा ही होगा। जिनके लोग एक्टिंग से ज्यादा उनकी फिटनेस के दीवाने है। आज 56 साल की उम्र होने के बाद भी मिलिंद सोमन इतने फिट है की आज के यंग फिटनेस ट्रेनर तक को टक्कर दे दे। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की एक्टर मिलिंद सोमन ने 22 अप्रैल 2018 को अंकिता कोंवार से दूसरी शादी की थी। जों उनसे 26 साल छोटी है। ऐसे में एक इंटरव्यू में मिलिंद सोमन ने अपने बैडरूम सीक्रेट के राज खोले। उन्होंने अपने ब्यान में बताया की बेसक से लोग आज भी मुझसे मेरी “पर्सनल लाइफ” को लेकर कहीं बार सवाल करते है। ये बहुत सी नार्मल बात है, क्यूंकि मै बेशक से आज 56 साल का हूँ। लेकिन इस उम्र में भी मैं आज भी, अपनी पत्नी से अपने आप को ज्यादा फिट मानता हूँ।
एक्टर मिलिंद सोमन साल 2009 में अलग हुए थे अपनी पहली पत्नी से
एक्टर मिलिंद सोमन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपनी तस्वीरें अपने फैंस के लिए पोस्ट करते ही रहते है और वह अक्सर अपनी पत्नी की तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करते है। जिसमें साफ – साफ पता चलता है की एक्टर मिलिंद सोमन और उनकी पत्नी दोनों ही फिटनेस को लेकर कितने सतर्क है। जहाँ मिलिंद सोमन आज के समय 56 साल की उम्र के है वहीं उनकी पत्नी उनसे आधी उम्र की है। जों अभी 30 साल की है। अंकिता कोंवार, मिलिंद सोमन की दूसरी पत्नी है। जबकि उनकी पहली पत्नी का नाम माइलिन जैम्पानोई है, जों एक विदेशी एक्ट्रेस है। उनकी शादी एक्टर मिलिंद सोमन से साल 2006 में हुई थी और फिर तीन साल बाद वर्ष 2009 में दोनों अलग भी हो गये थे।