मनीष मल्होत्रा के शो में घुसे आईएस ऑफिसर अभिषेक सिंह, पड़ गए सभी हीरो पर भारी

मनीष मल्होत्रा भारत के एक जानें मानें फैशन डिज़ाइनर, उधमी और फिल्म निर्माता हैं, मनीष शर्मा फ़िल्मी दुनिया और फैशन शो के बड़ी हस्तियों में से एक हैं. लेकिन हाल ही जब मनीष मल्होत्रा के एक शो में एक आईएस ऑफिसर अभिषेक सिंह घुसे उसके बाद इनके शो का पूरा नजारा ही बदल गया. आइए जानतें हैं की आखिर कौन हैं यह आईएस ऑफिसर और मनीष मल्होत्रा के फैशन में आखिर ऑफिसर के घुसने के बाद क्या हुआ |

Manish Malhotra IAS Officer Abhishek Singh

आईएस ऑफिसर अभिषेक सिंह अपनी जिंदगी को जीते हैं बॉलीवुड के बड़े हस्तियों की तरह ऐसो आराम से

आपने फ़िल्मी दुनिया के बहुत से एक्टर और बहुत से आईएस ऑफिसर के कहानी को सुना होगा और देखा भी होगा. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारें में बताने जा रहे हैं. जो फ़िल्मी दुनिया का बादसाह हैं और रियल लाइफ के दबंग आईएस ऑफिसर हैं. जी हाँ यह बात बिल्कुल सत्य हैं अभिषेक सिंह एक ऐसे एक्टर हैं जो एक्टिंग के दुनिया में अपने लाजवाब किरदारों से जानें जातें हैं और रियल लाइफ आईएस ऑफिसर अभिषेक सिंह के नाम से जानें जातें हैं, इतना ही नहीं अभिषेक सिंह एक समाज सेवक भी हैं. आशा करते हैं की सर्व गुणों से संपन्न अभिषेक सिंह के बारें में जानकर आपको अच्छा लग रहा हैं |

मनीष मल्होत्रा के शो में घुसे आईएस ऑफिसर अभिषेक सिंह को देखकर सभी लोग हो गए थे हैरान

जैसा की हमने बताया की आईएस ऑफिसर अभिषेक सिंह अपने एक्टिंग के लिए भी जानें जातें हैं. मनीष मल्होत्रा नें अपने शो में अभिषेक सिंह को बुलाया था. लेकिन जैसे ही वह शो में आयें उन्हें देख सभी लोग हैरान हो गए. यह कौन एक्टर हैं जो इतने सारें सिक्यूरिटी को लेकर घूम रहा हैं और इस तरह से उन्होंने शो में सभी लोगो का ध्यान अपनी तरफ खीच लिया उसके बाद आईएस ऑफिसर अभिषेक सिंह के सामने बड़े-बड़े एक्टर भी फीके पड़ गए |

आपको बता दें की अभिषेक सिंह आईएस ऑफिसर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन एक्टर भी हैं. अभिषेक नें कई बड़े-बड़े कलाकारों के एल्बम में काम किया हैं. अभिषेक नें बी-प्राक के गानें दिल तोड़ के में नजर आयें थे यह गाना सुपरहिट रहा हैं और इस गानें को कुल 500 मिलियन से भी ज्यादा लोगों नें देखा हैं. इसके अलावे अभिषेक नें जुबिन नौटियाल के गानों में भी लीड रोल किया हुआ हैं |

Check Also

Anjali Arora MMS Viral Video

Anjali Arora MMS Viral Video 2022 अंजलि अरोड़ा का विडियो हुआ वायरल, यहाँ से करें डाउनलोड

Anjali Arora MMS Viral Video 2022, Famous Girl Anjali Arora Video Viral 2022, Instagram Star …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *