भारतीय अभिनेत्री मंदिरा बेदी आजकल अपने कारनामो को लेकर सुर्खियाँ बटोर रही हैं. मंदिरा बेदी एक ऐसी एक्टर है जो अपने जीवन को लेकर फिल्मी दुनिया के साथ ही रियल लाइफ में भी काफी एक्टिव हैं हाल ही में मंदिरा नें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पुरुष मित्र के साथ मजे करते हुए फोटो शेयर की हैं, जिसे देख आप भी सोच में पड़ जाएंगे. अभी पति को गए एक साल भी पुरे नही हुए की इधर मौज मस्ती शुरू हो गई हैं |
पहले से हैं शादीशुदा और दो बच्चे भी हैं
मंदिर बेदी एक शादीशुदा औरत हैं और इनके दो बच्चे एक बेटी और एक बेटा हैं. इनकी शादी भारतीय डायरेक्टर, प्रोडूसर राज कौशल के साथ वर्ष 1999 में हुई थी इन दोनों पति-पत्नी के बिच काफी प्यार था. लगभग 21 वर्ष साथ गुजारने के बाद मंदिरा के पति राज कौशल की मृत्यु हार्ट अटैक की वजह से वर्ष 2021 में हो गई थी. इसके बाद से मंदिरा अपने दो बच्चो को साथ रह रही हैं |
मंदिरा बेदी इसलिए रखती हैं छोटे बाल
सीरियल शांति और शाहों फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली मंदिरा अपने बालों को लेकर बहुत परेशान रहती हैं ऐसे खुद एक्टर नें बताया हैं न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार वह कहती हैं की मैं रोज-रोज कर्ल बालों को स्ट्रेट करने से परेशान थी. इसलिए वह एक दिन सैलून गई और बालों को छोटा कराने का फैसला किया. सैलून में जानें के बाद मंदिरा से पहले कंफ़र्म किया गया की क्या वह सच में बालों को छोटा करवाना चाहती हैं तो वह बोली हाँ उसके बाद मेरा बाल छोटा कर दिया गया |
मंदिरा बेदी आजकल गर्मियों के मौसम में अपने एक बेस्ट फ्रेंड आदि के साथ मस्ती कर रही हैं. दराशल मंदिरा नें अपने बेस्ट फ्रेंड आदि के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की हुई हैं जिसमे वह अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ पानी में मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं. फोटो के कैप्शन में मंदिरा लिख रही रही की यह तस्वीर सबकुछ कह रही हैं | तुम्हारा मुझसे क्या मतलब हैं, हम एक दूसरे को कबसे जानतें हैं, हमारा समीकरण क्या हैं, और मुझे आप पर कितना भरोषा हैं. वह यह भी बता रही हैं की इन दोनों का यह फोटो Covid के दौरान की हैं