दोस्तों हाल ही में दिए गये एक इंटरव्यू में फिल्ममेकर महेश भट्ट ने अपनी बेटी अलिया भट्ट की खुलकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा की उन्हें अपनी बेटी पर बहुत गर्व है और इसके साथ उन्होंने आलिया भट्ट को लेकर बहुत से खुलासे भी किये थे। अब क्या थे ये खुलासे और क्या थे इनके पीछे के राज जानेंगे आज के हमारे इस आर्टिकल में
दोस्तों फिल्ममेकर महेश भट्ट को कौन नही जानता, जिन्होंने एक से बढकर एक फिल्म बनाई है और दर्शकों को अपनी फिल्मों से आकर्षित किया है। लेकिन आज हम बात करेंगे उनकी बेटी आलिया भट्ट की, जों फिल्ममेकर महेश भट्ट की बेटी है। हाल ही में एक समाओह में जब महेश भट्ट से उनकी बेटी आलिया भट्ट के बारे में पूछा गया तो उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने अपनी बेटी की खुल कर तारीफ की
500 रूपए के लिए पैरों पर क्रीम लगाती थी आलिया
महेश भट्ट ने कहा की उन्हें अपनी बेटी पर बहुत ही गर्व है। उन्होंने कहा आलिया को पिछले सालों में जितनी उपलब्धियां मिली है, वो सब उनकी मेहनत का नतीजा है। महेश भट्ट ने चुटकी लेते हुए मजाकिया अंदाज़ में कहा की जब आलिया छोटी थी तो वो 500 रुपये के लिए मेरे पैरों में क्रीम लगाया करती थी। लेकिन आलिया ने अपनी मेहनत और लगन से आज उसने जितने भी पैसे कमाए है। मैं पिछले 50 सालो की जिंदगी में नहीं कमा पाया
महेश भट्ट नहीं होने दे रहे थे बेटी की शादी
हाल में में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंद गये। लेकिन इन दोनों की शादी से पहले महेश भट्ट और आलिया के बीच रिश्ते को लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। खुलासे में यें बात सामने आयी की महेश भट्ट अपनी छोटी बेटी आलिया की शादी नहीं होने दें रहे थे। क्यूंकि उन्हें डर था की अगर आलिया की शादी हो जायेगी तो उनका क्या होगा। इसके लिए उन्होंने एक बार आलिया को धमकी भी दी थी
महेश भट्ट दामाद रणबीर को गले लगाकर हुए भावुक
अभी हाल ही में सोशल मीडिया में एक फोटो काफी तेज़ी से वायरल हो रही है। जिसमें महेश भट्ट अपने दामाद रणबीर कपूर के गले लग के भावुक दिख रहे थे साथ ही दोनों के परिवारों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई, जिसमें सभी बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
पिता को सेलिब्रिटी समझती थी आलिया भट्ट
एक बार एक इंटरव्यू में दिए गये बयान में आलिया भट्ट ने अपने पिता महेश भट्ट को लेकर कहा की वो अपने पिता को पिता कम और सेलिब्रिटी ज्यादा समझती थी। क्यूंकि वो घर पर कम और घर से बाहर ज्यादा रहते थे। लेकिन कुछ सालो से वो हमारे साथ ज्यादा रहने लग गये और ज्यादा से ज्यादा समय हमारे साथ बिताने लग गये