दोस्तों साउथ के सुपरस्टार और स्टाइलिश कहे जाने वाले सुपरस्टार महेश बाबू को कौन नहीं जानता है, जिन्होंने अपनी एक्टिंग एक दम पर साउथ के लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। इनकी फैन फल्लोविंग साउथ तक ही नहीं सिमित है, बल्कि विदेशों तक भी लोग इनकी एक्टिंग और लुक के दीवाने है। लेकिन आज हम अपने इस आर्टिकल में बात करेंगे साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार और स्टाइलिश कहे जाने वालें महेश बाबू के एक बयान के बारे में, जो हाल ही में काफी वायरल हुआ था। जानेंगे इसके पीछे की स्टोरी के बारे में
दोस्तों अभी हाल ही में साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री मुझे अफोर्ड नहीं कर सकती है और बॉलीवुड में काम करके मैं अपना समय बर्बाद नही कर सकता हूँ। ये बयान महेश बाबू ने फिल्म मेजर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कहा था। जिसके बाद से महेश बाबू विवादों में फंस गये है। महेश बाबू के इस दिए गये बयान से बॉलीवुड की बहुत सी हस्तियों ने उन्हें आड़े हाथ लिया है और इस ब्यान के बाद फिल्म इंडस्ट्री दो भागो में बंट सी गयी हैं।
महेश बाबू के बयान पर कंगना रनौत नें दिखाया अपना नरमी मिजाज
साउथ के सुपरस्टार कहे जाने वाले महेश बाबू के हिंदी फिल्मों में काम करने को लेकर एक इंटरव्यू इतना वायरल हुआ की इस पर कंगना रनौत ने कहा की महेश बाबू ने जो बयान दिया है वो एक दम सही है। बॉलीवुड वाकई में उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता है। कँगना के आगे कहा की छोटी-छोटी बातों की कंट्रोवर्सी नहीं करनी चाहिए। आज वो जों कुछ भी है साउथ इंडस्ट्री की वजह से ही है और उनके इस बयान से उन्होंने अपने काम और इंडस्ट्री के लिए सम्मान दिखाया है। कंगना रनौत ने अपने बयान में यें भी कहा की हम सबको तेलुगू इंडस्ट्री से कुछ ना कुछ सीखना चाहिए |
साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के बयान पर बॉलीवुड में किसी ने किया समर्थन तो किसी ने की आलोचना
इसके बाद से तो मानो पूरा बॉलीवुड महेश बाबू के इस बयान के पीछे ही पड गया हो। बॉलीवुड के सुपरस्टार सुनील शेट्टी महेश बाबू के ब्यान पर अपना पक्ष देते हुए बोले बाप-बाप होता है। वहीं प्रोडूसर मुकेश भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान महेश बाबू का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है की अगर बॉलीवुड महेश बाबू की फीस अफोर्ड नही कर सकता है तो ये अच्छी बात है। तो वहीं डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने महेश बाबू के इस बयान को निराधार बताया है।