LIC Saral Pension Yojana: सिर्फ एक बार प्रीमियम जमा करें, जिंदगी भर पेंशन मिलती रहेगी

LIC Saral Pension Yojana: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपने ग्राहंको के लिए बहुत ही अच्छा ऑफर लेकर आया हैं, इस ऑफर वालें प्लान के तहत ग्राहक को सिर्फ एक बार पैसे जमा करने होते हैं. और Policy Holder ग्राहक को जिंदगी भर पैसे मिलते रहते हैं | तो आइए हम इस आर्टिकल के माध्यम से आज आपको LIC के नयें योजना के बारें में जानते हैं. इस आर्टिकल में हमने सबकुछ विस्तार रूप से बताया हैं| इसलिए कृप्या इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें |

LIC Saral Pension Yojana

हिंदुस्तान की सबसे बड़ी बीमा कंपनियों में से भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सरल सरल पेंशन योजना (LIC Saral Pension Yojana) इ शुरुआत की हैं. इस पेंशन स्कीम के तहत ग्राहंको पॉलिसीधारकों को सिर्फ एक बार प्रीमियम के रूपये जमा करने होते हैं और वह जिंदगी भर के लिए पेंशन के हक़दार हो जातें हैं | Insurance Regulatory and Development Authority of India (IRDAI) के दिशानिर्देशों के मुताबिक यह एक तत्काल वार्षिक योजना (Immeidate Annuity Plan) हैं|

LIC Saral Pension Yojana Benefits

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के बताये जानें के अनुसार एल आईसी सरल पेंशन योजना में सभी ग्राहकों बीमाकर्ताओं के लिए सम्मान नियम और शतें हैं. इस स्कीम में ग्राहकों के लिए दों विकल्प उपलब्ध हैं, जिसमे से ग्राहक एक एन्युटी (Annuity) चुन सकते हैं. दोनों विकल्पों के बारें में निचे पढ़ें|

पोस्ट ऑफिस विशेष योजना के लाभ जानें हिंदी में

रिलायंस स्कॉलरशिप 6लाख रूपये मिलेंगे, जनिएं पूरी प्रक्रिया

सरल पेंशन योजना के पहला विकल्प

जैसा की आपने अभी-अभी पढ़ा की LIC सरल पेंशन योजना के दों विकल्प हैं, जिनमे पहले विकल्प के अनुसार खरीद मूल्य की 100 रेतुर्न के साथ जीवन वार्षिकी (Life Annuity with 100 Return of Purchase Price) यह पेंशन स्कीम किसी एक व्यक्ति के लिए हैं, यानि की पति या पत्नी में से किसी एक का ही नाम इस पेंशन के अंतर्गत जुड़ा होगा| इन दोनों में से यदि कोई भी पेंशनधारी हैं तो वह पेंशनधारी जबतक जीवित रहेगा उसे पेंशन मिलती रहेगी| पॉलिसीधारक के मृत्यु के बाद पॉलिसी खरीदते वक़्त जो राशी प्रीमियम जमा की गई थी वो उनके नॉमिनी (Nominee) के खातें में वापस कर दी जाएगी |

सरल पेंशन योजना के दूसरा विकल्प

दूसरा विकल्प दों लोगों (Joint Life) के लिए दिया जाता हैं. इसमें पेंशन पति और पत्नी (Husband & Wife) दोनों को मिलते हैं. यदि आप दूसरा विकल्प चुन कर अपना प्रीमियम राशी जमा करते हैं. तो दोनों जीवन साथी में से जो भी आखिर तक जीवित रहता हैं, उसे उतना ही पेंशन मिलते रहेंगे जितने पहले मिलते थे | जब दुसरे पेंशनधारी की भी मृत्यु हो जाएगी, तब उनके दियें हुए नॉमिनी को जमा किए गयें प्रीमियम राशी लौटा दी जाएगी |

Eligibility Criteria for LIC Saral Bima Yojana

इस स्कीम का लाभ 40 वर्ष से लेकर 80 वर्ष तक के उम्मीदवार ले सकते हैं, इस स्कीम में Annuity Plan खरीदने के लिए 4 विकल्प हैं जो आप यहाँ देख सकते हैं |

Annuity Mode Monthly Quarterly Half-yealy Annual
Minimum Annuity Rs.1,000 per month Rs.3,000 per quarter Rs.6,000 per half year Rs.12,000 per annium

न्यूनतम खरीद मूल्य न्यूनतम निर्भर करेगा जो उप्पर देख सकते हैं | अधिकतम खरीद मूल्य की कोई सीमा नही हैं 

LIC Saral Bima Yojana पेंशन किस तरह से मिलते हैं

जब आप LIC के इस को लेंगे तब आपके ऑप्शन दियें जायेंगे की आप पेंशन किस तरह से लेना चाहते हैं जैसे की ग्राहक के पास विकल्प होता हैं की वह पेंशन हर महीने लेगा, तिमाही लेगा, छमाही लेगा या साल भर में एक बार लेगा. जिस भी विकल्प का आप चुनाव करेंगे. उसी तरह से आपके पेंशन की शुरुआत हो जाएगी | मतलब की Policy लेते ही ग्राहक की पेंशन शुरू हो जाएगी |

LIC Saral Pension Yojana का लाभ कैसे लें

इस आप LIC के इस प्लान को लेना चाहते हैं तो उसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से ले सकते हैं |

LIC Saral Pension Yojana ऑनलाइन www.licindia.in के वेबसाइट पर जाकर आप खरीद सकते हैं |

यदि आप इस स्कीम को ऑफलाइन के माध्यम से लेना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी किसी Agent या LIC ब्रांच के माध्यम से जान सकते हैं |

Check Also

RCFL Recruitment 2022

RCFL Recruitment 2022 राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड न्यू भर्ती 2022 आवेदन शुरू

RCFL Recruitment 2022: वैसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरियों के तलाश में हैं उन सभी उम्मीदवारों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *