दोस्तों आपने बहुत सी अलग – अलग भाषाओं में फ़िल्में जरूर देखी होंगी। किसी की स्टोरी आपको अच्छी लगती होगी तो किसी की बुरी और कभी – कभी तो फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर जाती है। ऐसी ही एक फिल्म के बारे में आज हम आपको बताएंगे, जिसके फिल्ममेकर पर FIR दर्ज़ हो गयी है। तो चलिए आज के हमारे इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ऐसे फिल्ममेकर के बारे में जिनकी फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गयी है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज़ कर दी गयी है।
डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई की फिल्म ‘काली’ को लेकर मचा है बवाल, दर्ज हुई FIR
दोस्तों आपको हम बता दें की फिल्ममेकर लीना मणिमकलाई अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म “काली” कों लेकर विवादों में घिर गयी है और उनके खिलाफ 5 जुलाई को लखनऊ तथा गोंडा जिलों में एफआईआर दर्ज़ कर दी गयी है। कहा जा रहा है की उनकी फिल्म “काली” में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है। इस फिल्म का एक पोस्टर 2 जुलाई को दर्शकों के लिए सोशल मीडिया में शेयर किया गया था। जिसमें काली माँ के रूप में दिखाई गयी एक महिला को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया था। जिसकी वजह से फिल्ममेकर लीना मणिमकलाई की डॉक्यूमेंट्री फिल्म “काली” विवादो में घिर गयी है। इसके अलावा इस पोस्टर में कुछ अन्य आपत्तिजनक चीजें भी दिखाई गयी हैं। जिसके लिए इस पोस्टर का ऊंचे स्तर पर जमकर विरोध हो रहा है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की अयोध्या की हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास ने फिल्म “काली” को लेकर, इसके फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई को सख्त चेतावनी दी है और कहा है की वह अपनी फिल्म “काली” को रिलीज न करें। अगर वह ऐसा करती हैं तो हालात बिगड़ सकते है।
कमलिका चंद्रा के इस वेब सीरीज को देख आप हो जाएंगे पानी-पानी, शुरू से लेकर अंत तक हैं हॉट सिन
दोस्तों ऐसा पहली बार नहीं है जब फिल्ममेकर लीना मणिमकलाई विवादों में घिरी हो। इससे पहले भी वह कहीं बार अपनी फिल्मों के लिए विवादों में घिर चुकी है। साल 2002 में लीना मणिमकलाई ने देवदासी प्रथा को लेकर “मथम्मा” नाम की एक फिल्म बनाई थी। इस फिल्म कों लेकर उनका परिवार लीना मणिमकलाई का विरोध कर रहा था। लेकिन लीना मणिमकलाई ने हार नहीं मानी और उन्होंने फिर 2 साल बाद साल 2004 में दलित महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई थी। आपको हम बता दें की इस फिल्म कों लेकर भी उस समय काफी विवाद खड़ा हुआ था