KGF Chapter 2 में रवीना टंडन को देखकर लोगों नें की इस आदमी से तुलना, लोगों नें बोला यह बात, दर्शको नें रवीना टंडन के किरदार को दिए 100 में से 100 मार्क्स, फैन्स तुलना कर रहे हैं इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के अभिनेत्री से देखिए आखिर कैसे हुआ ए सब
रिलीज़ होते ही फैन्स नें बता दिया था फिल्म को ब्लॉकबस्टर
केजीटएफ चैप्टर 2 फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई, उसी दिन फैन्स नें फिल्म को देखते कर यह घोषित कर दिया था की यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हैं, आपको बता दें की फिल्म नें पहले ही दिन 131 करोड़ रूपये कमाई थी | सभी भाषाओँ में फिल्म की कमाई अभी तक 427.50 करोड़ पहुच गया हैं, यह फिल्म बाहुबली और दंगल जैसे फिल्मो को पीछे छोड़ रही हैं और जमकर कमाई कर रही हैं |
रवीना टंडन के फैन्स जमकर कर रहे हैं तारीफ
रवीना टंडन (Raveena Tandon) हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट इन्स्टाग्राम पर एक विडियो पोस्ट की हैं. यह विडियो केजीएफ चैप्टर 2 के सूटिंग के आखिरी दिन की हैं. इस विडियो में रवीना टंडन कीजिएफ के लेखक प्रशान्तनील के साथ फोटो भी खिचवाई हैं | इस विडियो के अंतिम सीन रामिका सेन की किरदार में बोल रही “घुश कर मरेंगे”
इस विडियो में उन्होंने कैप्शन दिया हैं “बहुत दिनों बाद स्क्रीन पर सिक्के उड़ते हुए देख रहे हैं” जिसमे चमकती चाँद बीटीएस को टैग किया हैं और आखिरी शॉट! और यह क्रोध हैं.. प्यार के लिए धन्यवाद् लिखी हुई हैं |
रामिका सेन की तुलना बाहुबली की शिवगामी हुई
लोग रवीना टंडन के किरदार को बाहुबली की “शिवगामी” से तुलना कर रहे हैं. फिल्म बाहुबली में शिवगामी का किरदार रम्या कृष्णन नें निभाया था, जो की काफी पॉवरफुल था. जिसे फैन्स हमेशा याद करते हैं. अब बात करें कीजिएफ में रवीना टंडन के किरदार की तो रामिका सेना का नाम से निभा रही किरदार में में रवीना भी सुपर पॉवरफुल लग रही हैं. और फैन्स नें रामिका सेन को “शिवगामी” का नाम दे दिया हैं |
उर्फी जावेद खरीदी 20 लाख रूपये की कार, देखिए क्या हैं इसकी खाशियत
KGF Chapter 2 Movie Superhits, रामिका सेन को मिला शिवगामी का नाम
फैन्स रवीना टंडन के फोटो और विडियो पर काफी अच्छे-अच्छे कमेंट कर रहे हैं, जो पढने में काफी आनंदायक हैं. एक फैन्स नें तो यह भी बोल दिया की जैसे बाहुबली के शिवगामी को हमेशा याद किया जाता हैं. वैसे ही कीजिएफ के रामिका सेन को याद किया जाएगा |