दोस्तों बॉलीवुड में अपने धाकड़ बोलवचन और अपनी एक्टिंग के बलबूते नाम और शोहरत कमाने वाली सुपरस्टार एक्ट्रेस कँगना रनौत को भला कौन नहीं जानता है। कंगना रनौत हर दूसरे दिन सोशल मीडिया में छायी रहती है। इनके बारे में हर दूसरे दिन अखबार, न्यूज़ या सोशल मीडिया में कुछ ना कुछ खबर देखने और सुनने को मिल ही जाती है। आज हम अपने इस आर्टिकल में बात करेंगे कंगना रनौत की नई कार के बारे में, जों आजकल सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है।
कंगना रनौत की नई कार मर्सिडीज मेबैक S680 की कीमत जानकार रह जाओगे दंग
दोस्तों इन दिनों बॉलीवुड सुपरस्टार एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्म “धाकड़” फिल्म की परमोशन के लिए काफी व्यस्त है, जों 20 मई को सिनमाघरों में रिलीज हो गयी है। लेकिन इसी दौरान फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले कंगना ने एक नई मर्सिडीज मेबैक S680 कार खरीदी है, जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में काफी तेज़ी से वायरल हो रही है। आपको हम बता दें की ऐसा नहीं है की एक्ट्रेस कंगना रनौत की यह पहली कार हो, जों उन्होंने खरीदी हो। बता दें कि इसके अलावा भी कंगना रनौत के पास कई लग्जरी कार हैं। कंगना की मर्सिडीज मेबैक S680 कार की कीमत लगभग 5 करोड़ के आसपास है और उन्होंने अपनी इस कार की तस्वीर और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया, जिससे उनकी नई कार की तस्वीर और वीडियो, सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल हो रही है। जिसके बाद से उनके फैंस ने उनकी इस नई कार के लिए बधाईयां दी है।
दोस्तों आपको हम बता दें की कंगना रनौत की माँ ने उनकी फिल्म “धाकड़” की स्क्रीनिंग से पहले कंगना की नई कार मर्सिडीज मेबैक S680 की पूजा की थी, जों भारत देश में सबसे महंगी कार में से एक है। यह कार दिखने में जितनी बाहर से खूबसूरत दिखती है, वहीं इसके अंदर का इंटीरियर भी किसी रॉयल लुक से कम नहीं है। आपको हम बता दें की बॉलीवुड सुपरस्टार एक्ट्रेस कंगना रनौत की संपत्ति लगभग 96 करोड़ की है, जिसमें से एक बढ़ा हिस्सा वह फिल्मों से कमाती है। बाकी पैसे ब्रांड के परमोशन और मॉडलिंग से कमाती है। कुछ समय पहले कंगना ने खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला है। उसके बाद उन्होंने अपना शानदार बंगला तैयार किया है और अब एक नई चमचमाती मर्सिडीज मेबैक S680 कार खरीद कर अपने फैंस को चोंका दिया है।