दोस्तों बॉलीवुड की खबरे हमें सुनने और देखने को अक्सर रोज़ाना किसी अख़बार के फ्रंट पेज में या फिर किसी न्यूज़ में देखने को मिल ही जाती है। बॉलीवुड में सेलिब्रिटीयों के बिच मन – मुटाव होने एक आम सी बात है। लेकिन आज हम बात करेंगे बॉलीवुड की बिंदास एक्ट्रेस कंगना रनौत और सिंपल सी दिखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के बारे में। आजकल सोशल मीडिया में एक वीडियो क्लिप काफी तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमें धाकड़ कहे जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक्ट्रेस अनन्या पांडे का मजाक उड़ाया है। तो चलिए दोस्तों जानते है हमारे आज के इस आर्टिकल में इसके पीछे की स्टोरी के बारे में
कपिल शर्मा के शो “द कपिल शर्मा शो” में कंगना रनौत ने उड़ाया एक्ट्रेस अनन्या पांडे का मजाक
दोस्तों बॉलीवुड में बिंदास और धाकड़ गर्ल कहे जानी वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कपिल शर्मा के शो “द कपिल शर्मा शो” में कपिल के एक सवाल का जवाब देते हुए, अपनी जीब से मुद्रा करते हुए कपिल के सवाल का जवाब दिया, जिससे उनका ये जवाब देते हुई क्लिप बहुत तेज़ी से सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। दरसल एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म “धाकड़” का परमोशन करने के लिए कपिल शर्मा के शो “द कपिल शर्मा शो” में आयी थी। इसी बिच शो में कपिल शर्मा ने कँगना से सवाल किया की बॉली – बिम्बो का क्या होता है। इसका जवाब देते हुए कँगना ने अपनी जीब को बाहर निकल कर, नाक को जीब द्वारा छूने लगी और मजाक करते हुए बोला “I can touch my tongue to my nose”। इसका मतलब था की जो अपनी टंग से अपनी नोज को टच कर सकती हैं। इसके बाद यह क्लिप वीडियो काफी तेज़ी से सोशल मीडिया वायरल हो गया है।
It’s unfair. #KanganaRanaut should not make fun of @ananyapandayy like this. Poori Utaardi Bechari Ki.🤪🤪🤪 pic.twitter.com/HcWtLIJ6hl
— KRK (@kamaalrkhan) May 16, 2022
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए हम बता दें की बहुत समय पहले एक बार कपिल शर्मा के शो “द कपिल शर्मा शो” में एक्ट्रेस अनन्या पांडे आयी थी और उन्होंने भी बिलकुल ऐसा ही एक्ट किया था और कहा था की “Its My Talent”। इसी को लेकर प्रोडूसर कमाल खान ने कंगना रनौत के इस वीडियो क्लिप को लेकर एक्ट्रेस अनन्या पांडे पर कटाक्ष किया और अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा की अनन्या पांडे को ट्रोल करना “अनुचित” है साथ ही उन्हें “पूरी उतार दी बेचारी” भी कहा है।