भोजपुरी के दो मशहुर अभिनेत्री काजल रघवानी और आम्रपाली दुबे संघ चिंटू पाण्डेय का नया मूवी जल्द ही रिलीज़ होने वाली हैं. इस फिल्म की लोगों को बहुत ही बेसब्री से इंतजार था. इस फिल्म में भोजपुरी के एक हीरो के साथ दो-दो हेरोइन एक साथ देखने को मिलेगी. चलिए जानतें हैं की यह फिल्म कब रिलीज़ होगी और आखिर क्या कहानी है इस फिल्म की जिसके लिए लोगों को इतने बेसब्री से इंतजार हैं |
भोजपुरी की नई फिल्म लव विवाह रिलीज़ हो होगी इस दिन
Love Vivah.com फिल्म में एक साथ भोजपुरी इंडस्ट्रीज के मशहुर और लोगों के दिलों पर राज करने वाली हेरोइन आम्रपाली दुबे और काजल रघवानी दिखाई देंगी बात करें हीरो की तो इस फिल्म में प्रदीप पाण्डेय उर्फ़ चिंटू दोनों हेरोइनो के साथ मस्ती करते नजर आएंगे. लव विवाह फिल्म रिलीज़ कब होगी इसका इंतजार लोगो को बहुत ही बेसब्री था, तो अब लोगों का इंतजार ख़त्म हो गया हैं और काफी लम्बे इतंजार के बाद लव विवाह.com फिल्म 13 मई, 2022 को रिलीज़ हो रही हैं |
आम्रपाली दुबे और काजल रघवानी भोजपुरी फिल्मो में पहली बार एक साथ आरहें हैं, जिनके हीरो प्रदीप पाण्डेय उर्फ़ चिंटू हैं. भोजपुरी इंडस्ट्रीज में इन तीनो एक्टरो का फिल्म हमेशा से हिट रहा हैं और सामाजिक रहा हैं. अब देखना यह हैं की भोजपुरी लव विवाह फिल्म कितना कमाल दिखा पाती है. कोरोना के बाद से काजल रघवानी, आम्रपाली दुबे और चिंटू पाण्डेय का यह पहला फिल्म रिलीज़ होने जा रहा हैं |
लव विवाह रच सकता हैं नया इतिहास
Love Vivah.com फिल्म का ट्रेलर जनवरी 2022 में रिलीज़ कर दिया गया हैं और फिल्म के ट्रेलर को लोगों नें काफी पसंद किया हैं. फिल्म के ट्रेलर से ऐसा प्रतीक होता हैं की इस फिल्म में शिक्षा और सामाजिक विचार धारा को प्रकट करने की कोशिश की गई हैं. मूवी ट्रेलर देख कर लोगों नें इस फिल्म को जल्द रिलीज़ करने के लिए भी कमेंट किया हैं. ट्रेलर देख कर यह की लगता हैं अब शायद भोजपुरी फिल्में भी साउथ फिल्मो की तरह बनाने की कोशिश की जा रही हैं. और यह कोशिश भोजपुरी इंडस्ट्रीज के लिए बहुत जरुरी भी हैं. अब देखते हैं की काजल रघवानी, आम्रपाली दुबे और चिंटू पाण्डेय का फिल्म लव विवाह 13 मई, 2022 को कितना कमाल दिखाती हैं और दर्शक इस फिल्म को कितना पसंद करते हैं यह तो फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा |