दोस्तों मुकेश अंबानी की कंपनी “जिओ रिलायंस” ने वर्ष 2015 में “जिओ” लाने की घोषणा की थी और 5 सितम्बर वर्ष 2016 को “जिओ” की शुरुवात राष्ट्रीय स्तर पर हो गयी थी। इसके बाद से देशभर में लोगों ने जिओ के सिम खरीदने शुरू कर दिए थे। क्यूंकि मुकेश अंबानी की कंपनी “रिलायंस जिओ” ने उस समय के दौरान जिओ के प्लान और कंपनीयों की तुलना में काफी सस्ते कर दिए थे। लेकिन आज हम अपने इस आर्टिकल में बात करेंगे, हाल ही में “जिओ” ने पेश किए तीन नए ऐसे पोस्टपेड प्लान, जिसको खरीदने पर फ्री मिलेगा JioFi 4G वायरलेस हॉटस्पॉट
जिओ दें रहा है फ्री में JioFi 4G वायरलेस हॉटस्पॉट इन सभी ग्राहंको को मिलेगा
दोस्तों मुकेश अंबानी की कंपनी “जिओ रिलायंस” अपने ग्राहकों के लिए एक तोहफा लेकर आयी है, जिसमें ग्राहकों को तीन नए ऐसे पोस्टपेड प्लान खरीदने पर JioFi 4G वायरलेस हॉटस्पॉट फ्री में मिलेगा। आपको हम बता दें की जिओ की वेबसाइट के अनुसार “जिओ” के पोस्टपेड प्लान के अनुसार ₹249 के रिचार्ज पर एक महीने के लिए 30 जीबी डाटा मिलता है। वहीं ₹299 के रिचार्ज पर एक महीने के लिए 40 जीबी डाटा मिलता है और ₹349 के रिचार्ज पर एक महीने के लिए 50 जीबी डाटा मिलता है। अब “जिओ” के ग्राहकों के लिए “जिओ रिलायंस” की तरफ से एक खुशखबारी आयी है और वो यह की अब ग्राहक इन प्लान के अंतर्गत फ्री प्रोटेबल JioFi डिवाइस का लाभ उठा सकते है।
फ्री JioFi Hotpot में मिलेगा ये लाभ
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की इन प्लान की वैलिडिटी खत्म होने के बाद “जिओ” की इंटरनेट की स्पीड कम हो जाएगी और रिचार्ज करने के बाद फिर से पहले जैसी इंटरनेट की स्पीड हो जाएगी। इन प्लान का चयन करने के वालें उपभोक्ताओं को JioFi 4G वायरलेस पोर्टेबल हॉटस्पॉट फ्री में मिलेगा, जिसमें JioFi 4G वायरलेस हॉटस्पॉट नैनो सिम को भी सपोर्ट करता है। जिओ की वेबसाइट के अनुसार JioFi 4G वायरलेस पोर्टेबल हॉटस्पॉट के साथ आप एक साथ दस डिवाइस को कनेक्ट कर सकते है। JioFi 4G हॉटस्पॉट डिवाइस में आपको कनेक्टिविटी के लिए इसमें एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट देखने को मिलता है साथ ही इसमें 2,300 MAh की बैटरी भी दी गई है, जों एक बार फुल चार्ज होने पर इस डिवाइस को 5 से 6 घंटे तक चार्ज रखेगा