जियो और एयरटेल अपने ग्राहंको को खुश रखने के लिए हमेशा नए- नए प्लान लॉन्च करते रहते हैं, लेकिन इस बार कुछ अलग हुआ हैं जैसा की आप सायद जानते होंगे की हाल ही में भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) नें देश के सभी टेलिकॉम कंपनियों को चपेट में लेते हुए बहुत कड़े झटके दिए थे.
इस निर्देश में TRAI नें सभी टेलिकॉम कंपनियों को यह निर्देश दिए थे की वह 28 दिन वालें वैधता के प्लान को ग्राहंको को पुरे 30 दिनों के वैधता के साथ दें. TRAI के इस निर्देश से बड़ी-बड़ी टेलिकॉम कंपनियां जियो, एयरटेल और वोडा-आईडिया नए-नए प्लान लेकर आ रहे हैं. जिसमे ग्राहंक को पुरे 30 दिनों की वैधता दी जाएगी. इससे ग्राहंको को बहुत ही लाभ मिलेगा क्योंकि टेलिकॉम कंपनियां ग्राहंको से तो पुरे 30 दिनों के रिचार्ज का पैसा लेती थी लेकिन ग्राहंको को 28 दिनों का वैधता देती थी.
पुरे 30 दिनों के साथ जियो का यह रिचार्ज प्लान
जियो नें अपने मोबाइल वेबसाइट और मोबाइल एप्प पर Jio Freedom Plans के नाम से रु.296 का प्लान शुरू किया हैं. इस प्लान की सबसे बड़ी खास बात यह की यह प्लान आपको ग्राहंको को पुरे 30 दिनों के वैधता के साथ मिलेगा, इस प्लान में Unlimited Voice Call मिलता हैं और हाईस्पीड इन्टरनेट डाटा 25 GB मिलता हैं जो की पुरे एक महीने के लिए हैं. इतना ही नही इस प्लान में रोजाना 100 SMS/- फ्री मिलते हैं. इसके साथ इस जियो के 4 मोबाइल एप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता हैं.
जियो रु.75 रिचार्ज प्लान में मिल रहा है धमाका ऑफर
पुरे 30 दिनों वालें एयरटेल के रिचार्ज में मिलेगा इतना सारा लाभ
एयरटेल और जियो का यह 30 दिनों के साथ आने वालें प्रीपेड रिचार्ज प्लान लगभग बराबर ही हैं. लेकिन जियो के बदले एयरटेल में कुछ ज्यादा बेनेफिट्स मिलेंगे. एयरटेल नें इस प्लान को रु.296 के साथ लेकर आई हैं. एयरटेल के इस प्लान में ग्राहंको को सभी कंपनियों के सिम पर फ्री Voice Calling और 25 GD डाटा पुरे 30 दिनों के वैधता के साथ मिलता हैं इस प्लान में भी रोजाना 100 SMS /- मिलेंगे बिल्कुल मुफ्त. एयरटेल के इस प्लान में 6 एक्स्ट्रा फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेंगे, जिसमे Amzaon Prime Video भी शामिल हैं.
यहाँ से रिचार्ज करने पर मिलेगा और भी एक्स्ट्रा लाभ
Jio 30 days Plan Recharge | Click Here |
Airtel 30 days Plan Recharge | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
One comment
Pingback: CBSE Term 2 Admit Card 2022 लिंक जारी ऐसे यहाँ से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड और चेक करें परीक्षा दिशा-निर्देश