Jharkhand Petrol Subsidy Scheme: देश में पेट्रोल के दाम आसमान छु रहें हैं | ऐसे में अगर सरकार द्वारा पेट्रोल के दाम पर 2 से 3 रूपये की गिरावट की जाती है तो लोक बहुत खुश होते हैं | पिछले वर्ष ही झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा पेट्रोल के दाम पर 25 रूपये की कटौती करने का ऐलान किया गया था | 26 जनवरी के दिन से झारखण्ड सरकार द्वारा पेट्रोल सब्सिडी स्कीम शुरू की जा रही हैं | दारासल सरकार 26 जनवरी से टू-व्हीलर्स के लिए पेट्रोल सब्सिडी योजना शुरू कर रही हैं | इस योजना के पेट्रोल के दामों में काफी गिरावट देखने को मिलेगी और इससे आम जनता को काफी मदद मिलेगी | इस आर्टिकल में हमने Jharkhand Petrol Subsidy Scheme की सभी जानकारी विस्तार रूप में बताया हुआ हैं | इसलिए उम्मीदवार व आवेदक आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें |
Jharkhand Petrol Subsidy Scheme
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा झारखण्ड राज्य के गरीब लोगों उनके दो-पहियाँ वाहन के लिए पेट्रोल सब्सिडी योजना के तहत आवेदन हेतु CMSUPPORTS Mobile App लॉन्च किया गया हैं | इस मोबाइल एप्प के माध्यम से हमारें सभी इच्छुक उम्मीदवार व आवेदक पेट्रोल सब्सिडी पानें के लिए 26 जनवरी 2022 से खुद ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | नीचें इस आर्टिकल में पेट्रोल सब्सिडी के योग्यता, लाभ, आवश्यक दस्तावेजों और आवेदन प्रक्रिया के बारें में बताया गया हैं |
Jharkhand Petrol Subsidy Scheme Key Highlight
योजना का नाम | झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना |
शुरू किया गया | झारखण्ड सरकार द्वारा |
शुरू हुई | 26 जनवरी 2022 |
लाभ | पेट्रोल सब्सिडी |
Subsidy Ammount | Rs.250/- Per Month |
Petrol Subsidy | Rs.25/- प्रति 10 लीटर पेट्रोल |
लाभार्थी | झारखण्ड राज्य के नागरिक |
योजना की स्थिति | चालू |
आवेदन के प्रकार | ऑनलाइन |
Official Website | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Benefits of Jharkhand Petrol Subsidy Scheme
झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा राज्य के 59 लाख राशन कार्ड धारियों के लिए पेट्रोल सब्सिडी योजना की शुरुआत 26 जनवरी 2022 करने के ऐलान किया गया हैं | झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना के अंतर्गत हर महीने दो पहियाँ वाहनों में 10 लीटर पेट्रोल पर 25 रुपयें सब्सिडी लाभ प्रदान किया जाएगा | आप इस योजना के अंतर्गत सब्सिडी 250 रूपये प्रति महिना तक का लाभ लें सकते हैं |
आपको बता दें की सरकार ने यह भी बताया की इस छुट की भरपाई खनन इलाकों में भारी वाहनों पर टोल टैक्स बढ़ा कर की जाएगी |
Eligibility Criteria For Jharkhand Petrol Subsidy Scheme
- आवेदक झारखण्ड राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए |
- राज्य सरकार राशन कार्ड होल्डर होना चाहिए जिसमे सभी परिवार का नाम अंकित हों |
- आवेदक के पास मोबाइल नंबर लिंक्ड आधार कार्ड होना चाहिए |
- मोबाइल नंबर आधार कार्ड लिंक्ड, आवेदक का बैंक खाता |
- टू व्हीलर्स आवेदक के नाम पर रजिस्टर्ड होना चाहिए |
- और दों पहियाँ वाहन झारखण्ड राज्य का ही रजिस्टर्ड होना चाहिए |
Important Documents for Jharkhand Petrol Subsidy Scheme
- Applicant Aadhar Card (Linked with Mobile Number)
- Raion Card
- Voter ID Card
- Bank Account
- Mobile Number
- Vehicle Details
- Driving License
How to Apply in Jharkhand Petrol Subsidy Scheme
- झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी पानें के लिए CMSUPPORT App अथवा https://jsfss.jharkhand.gov.in के वेबसाइट पर जाना होगा |
- इस वेबसाइट या मोबाइल एप्प में आवेदक को अपना Ration Card Number एवं Aadhar Card Number दर्ज करना होगा |
- इसके बाद आधार कार्ड से जुडें मोबाइल नंबर पर “OTP” भेजी जाएगी |
- आवेदक का राशन कार्ड संख्या लॉग इन आईडी तथा परिवार का मुखिया के आधार का अंतिम आठ अंक पासवर्ड होगा |
- OTP को सत्यापन करते हुए आवेदक राशन कार्ड में नाम चुनते हुए वाहन संख्या एवं ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करेंगे |
- इसके बाद वाहन संख्या DTO के लॉग इन में भेजा जाएगा, जिसे डीटीओ द्वारा स्त्यापिंत किया जाएगा | स्त्यापिंत के बाद सूची जिला आपूर्ति पदाधिकारी के लॉग इन में भेजी जाएगी |
- इस प्रकार से आप Jharkhand Petrol Subsidy Scheme में खुद से आवेदन कर पाएंगे |