Jharkhand Berojgari Bhatta Online 2021: झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता 2021 राज्य के बेरोजगार युवाओ को देने के लिए सरकार के द्वारा घोषणा कर दी गई हैं | इस योजना के तहत झारखण्ड राज्य के वे सभी युवा जो शिक्षित होते हुए भी बेरोजगार हैं. उन सभी को इस बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत 5000 रूपये से लेकर 7000 रूपये तक का बेरोजगारी भत्ता सरकार के तरफ से प्रदान की जाएगी (Unemployment allowance will be provided to unemployment youth form Rs.5000 to Rs.7000) यह बेरोजगारी युवाओ को तबतक दी जाएगी जब तक उन्हें कोई नौकरी नही मिलती हैं | सरकार के द्वारा दी जाने वाली इस धन राशी के जरीय युवाए अपने घर और परिवार का पालन पोषण अच्छे से कर सकेंगे यही इस योजना का लक्ष्य हैं |
Jharkhand Berojgari Bhatta Online 2021
इस योजना के अंतर्गत 5000 रूपये का बेरोजगारी भत्ता स्नातक (Graduate) पास युवाओ को प्रदान की जाएगी और 7000 रूपये का बेरोजगारी भत्ता पोस्ट ग्रेजुएट (Post Graduate) युवाओ को झारखण्ड साकार द्वारा झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत दी जाएगी. Jharkhand Berojgari Bhatta 2021 योजना के तहत झारखण्ड के पुरे राज्य में जिला से लेकर प्रखंड तक नियोजनालय शिविरों में रोजगार तलाश रहे 16 से अधिक उम्र के युवाओ का पंजीकरण किया जाएगा | मुख्यमंत्री के अनुसार पंजीकरण के बाद जल्द ही बेरोजगार युवक-युवतियो (Male & Female) को सरकार की ओर से प्रस्तावित प्रोत्साहन राशी दी जाएगी. साथ ही उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के अवसरों से भी जोड़ा जाएगा |
Jharkhand Berojgari Bhatta 2021
योजना का नाम | झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता |
शुरू की गई | राज्य सरकारी के द्वारा |
उद्देश्य | बेरोजगार योवाओ को भत्ता प्रदान करना |
लाभार्थी | झारखण्ड राज्य के सभी बेरोजगार पुरुष एवं महिला |
स्थिति | चालू / Active |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
Official Website | https://rojgar.jharkhand.gov.in/ |
बेरोजगारी भत्ता का लाभ |
- इस योजना के तहत सभी बेरोजगारों को प्रोत्साहन राशी दी जाएगी जब तक उनको नौकरी नही मिल जाती हैं |
- 16 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुष एवं महिला भी पंजीयन (Registration) करा सकते हैं |
- स्नातक (Graduate) पास बेरोजगार अभ्यर्थियो को 5000 रूपये और स्नात्कोर (Post Graduate) अभ्यर्थियो को 7000 रूपये बेरोजगारी भत्ता प्रोत्साहन राशी दी जाएगी |
- बरोजगारी भत्ता का लाभ लेने के लिए सभी को ऑनलाइन (Online) पंजीयन (Registration) करना होगा |
- पंजीयन (Registration)करने के बारे में निचे बताई गई हैं |
Jharkhand Berojgari Bhatta 2021 की पात्रता
- आवेदक झारखण्ड (Jharkhand) का स्थाई निवासी होना चाहिए |
- अभ्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख या उससे कम होना चाहिए |
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए |
- आवेदक किसी नौकरी के पद पर नही होना चाहिए |
- आवेदक का नाम वोटर लिस्ट या राशन कार्ड लिस्ट में होना आवश्यक हैं |
Berojgari Bhatta Important Documents
- आवेदक का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- अभ्यार्थी का बैंक खाता (Bank Paasbook)
- आवेदक का बैंक अकाउंट (Bank Account) आधार कार्ड से लिंक होना जरुरी हैं |
- अभ्यार्थी के पास योग्यता प्रमाण पात्र होना चाहिए
- जाती प्रमाण पात्र होना चाहिए
- स्थाई प्रमाण पात्र होना चाहिए
- बेरोजगारी भत्ता के लिए नियोजनालय का पंजीयन नंबर (Registration Number) जरुरी हैं. तीन साल पुराना होने पर नवीकरण आवश्यक हैं
- आवेदक को यह सपथ पात्र देना होगा की, जिसमे उसके किसी रोजगार से नही जुड़ने और स्वरोजगार नही करने की सत्यापन प्रमाणित की गई हो |
- आवेदक झारखण्ड का स्थाई निवासी होने पर ही बेरोजगारी भत्ते का हकदार होगा
Jharkhand Berojgari Bhatta Online Registration
Step.1:- आवेदक को सबसे पहले झारखण्ड रोजगार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | जो कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा |
Step.2:- इस पेज पर आपको “New Job Seekar” का लिंक दिखाई देगा उस लिंक पर क्लिक करना हैं. जैसा की आप निचे देख सकते हैं |
Step.3:- अब आपको अभ्यार्थी का मोबाइल नंबर देना हैं और “OTP” के माध्यम से “Verify” करना हैं |
Step.4:- अब आपके सामने पंजीयन फॉर्म (Registration Form) खुल कर आजायेगी |
Step.5:- उसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज और दस्तावेजो को भी अपलोड करना हैं | “सबमिट ” कर देना हैं, इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी |
Berojgari Bhatta Online Registration | Click Here |
Official Website | Click Here |