दोस्तों बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में नई – नई फिल्मों का आना और जाना लगा रहता है। कुछ फ़िल्में हिट हो जाती है तो कुछ फिल्में फ्लॉप। लेकिन यें सब बॉलीवुड फिल्मों में लगा रहता है और कुछ फिल्में तो रिलीज होने से पहले ही विवादों में फंस जाती है। लेकिन आज के हमारे इस आर्टिकल में हम बात करेंगे रणवीर सिंह और शालिनी पांडे की 13 मई 2022 को रिलीज हो चुकी फिल्म जयेशभाई की मर्दागनी की और साथ में बात करेंगे इस फिल्म की हीरोइन शालिनी पांडे के बारे में
रणवीर सिंह और शालिनी पांडे की रिलीज हो चुकी फिल्म जयेशभाई की मर्दागनी के कुछ सीन में हुआ था विवाद, अदालत के फैसले के बाद फिल्म हुआ रिलीज़
दोस्तों रणवीर सिंह और शालिनी पांडे की रिलीज हो चुकी फिल्म जयेशभाई की मर्दागनी विवादों में घिर गयी थी। फिल्म में कुछ ऐसे सीन है, जिससे यें फिल्म कोर्ट तक चली गयी थी और कोर्ट ने आदेश दिए थे की पहले कोर्ट देखेगी वो विवादित सीन। आपको हम बता दें की इस फिल्म में दिखाया गया था की कैसे एक गुजरती साधारण परिवार होता है, जिसमें एक आदमी, उसकी बीवी, और माता पिता एक घर में रहते है। पति – पत्नी को बेटी पैदा होने में कोई समस्या नहीं है। लेकिन लड़के के माता – पिता को लड़की नहीं चाहिए, उन्हें अपनी बहु से पोते की उम्मीद है। लड़की होने पर वो उसे मार देने का भी प्लान बना रहे होते है। उम्मीद की जा रही थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ बड़ा धमाका करेगी पर ऐसा कुछ हुआ नही
जयेशभाई जोरदार फिल्म में रणवीर सिंह के साथ नजर आ रहीं शालिनी पांडे दिखती हैं बहुत खुबसूरत
दोस्तों फिल्म जयेशभाई जोरदार में रणवीर सिंह के साथ दिख रही हीरोइन शालिनी पांडे ने बड़े परदे पर डेब्यू किया है। आपको हम बता दें की शालिनी पांडे ने इस फिल्म में रणवीर सिंह की पत्नी ‘मुद्रा’ का किरदार निभाया है। शालिनी पांडे ने अपने करियर की शुरुआत साउथ की फिल्म अर्जुन रेड्डी से की थी। शालिनी पांडे फिल्म जयेशभाई जोरदार में एक सिंपल और साधारण सी लग रही है, लेकिन इसके विपरीत शालिनी पांडे रियल लाइफ में बेहद बोल्ड और ग्लैमरस है। शालिनी पांडे का जन्म 23 सितंबर 1994 को हुआ था और इन्होने बीटेक की डिग्री हासिल की है। इनके इंस्टाग्राम में 1.7 मिलियन फॉलोअर्स है।